Advertisement

ट्रेंडिंग

ना जिम..ना डाइटिंग, आ गया ऐसा कपड़ा जिसे पहन 'फिट' हो जाएगी बॉडी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • 1/9

अच्छा दिखने और फिट होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. जिम जाते हैं डाइट पर काफी ध्यान देते हैं. क्या खाना है, इससे ज्यादा इस पर ध्यान देते हैं कि क्या नहीं खाना है. लेकिन सोचिए बिना यह सब किए लोग फिट और अच्छा दिखने लगें तो शायद यह सबसे आश्चर्यजनक चीज होगी.

Photo: Taobao

  • 2/9

दरअसल, चीन के बाजारों में एक मस्कुलर बॉडी वाला सूट काफी लोकप्रिय हो रहा है. सिलिकॉन से बने इस सूट को पहनकर शरीर को किसी बॉडीबिल्डर जैसा रूप दिया जा सकता है. इसकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं.

Photo: Taobao

  • 3/9

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन की मोटी परत से तैयार किया जाता है, ताकि शरीर को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे. इसके अलावा इन सूट्स में उभार लिए हुए हाथ की नसें, ऊंची कॉलरबोन और सिक्स पैक एब्स भी हैं.

Photo: Taobao

Advertisement
  • 4/9

रिपोर्ट में चीन की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट का भी जिक्र किया गया है जहां से ये सूट ऑनलाइन मंगाए भी जा सकते हैं. इतना ही नहीं इसकी कीमतों का भी जिक्र किया गया है. हालांकि ये सूट काफी महंगे बिक रहे हैं.

Photo: Taobao

  • 5/9

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इन सूट्स की कीमत 87 पाउंड (9107 रुपए) से 438 पाउंड (45852 रुपए) तक बताई गई है. कई देशों में इसकी डिमांड बढ़ने लगी है. ये सूट्स शरीर के ऊपरी या निचले भाग के लिए भी अलग-अलग उपलब्ध हैं.

Photo: Taobao

  • 6/9

सबसे दिलचस्प बात ये है कि इनको पहनने के बाद देखकर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि ये असली शरीर है या कोई सूट है. इस सूट का कलर ऐसा है मानों किसी की त्वचा है. इनकी बनावट एकदम बॉडीबिल्डर जैसी है.

Photo: Taobao

Advertisement
  • 7/9

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कैसे इस सूट का प्रयोग करके लोग अपनी बॉडी को नया आकार दे रहे हैं. साथ ही में इस सूट को पहनने से पहले और पहनने के बाद की तस्वीरों की तुलना भी की गई है.

Photo: Taobao

  • 8/9

कुल मिलाकर यह तरकीब भले ही असली शरीर को सच में ना बदल पाए लेकिन इस सूट को पहनने के बाद बदली हुई शरीर जरूर दिख रही है. लोग इसे खूब खरीद रहे हैं और अपनी सेल्फी भी शेयर कर रहे हैं.

Photo: Taobao

  • 9/9

तो कोरोना काल में अगर आपकी भी शरीर अनफिट हो गई है तो ये तरकीब जरूर काम आ जाएगी. इस तरकीब के साथ एक फिट शरीर को दिखाने की हसरत जरूर पूरी हो जाएगी.

Photo: Taobao

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement