Advertisement

ट्रेंडिंग

काला जादू का असर खत्म करने के ल‍िए हत्या, म‍िला नरकंकाल

aajtak.in
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • 1/10

अपने ऊपर काला जादू का असर खत्म करने के ल‍िए एक शख्स ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी. कई महीनों बाद नरकंकाल म‍िला तो पुल‍िस ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन में पता चला क‍ि उसके ही साथी ने हत्या की है. पुल‍िस ने उस शख्स को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. यह सनसनीखेज घटना राजस्थान के अजमेर की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/10

अजमेर के तारागढ़ के निकट रूठी रानी महल के नजदीक प‍िछले द‍िनों म‍िले नरकंकाल मामले का खुलासा हो गया है. दरगाह थाना पुलिस ने एक शख्स को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. अपने ऊपर हुए काले जादू के असर को खत्म करने के लिए उस शख्स ने रूठी रानी महल में रहने वाले फकीर व‍िश्वास बाबा की हत्या की थी.

  • 3/10

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण लाल ने बताया कि मृतक विश्वास बाबा दस सालों से रूठी रानी महल में रहता था. वह जादू टोना का काम करता था. वह करीब आठ महीनों से उस स्थान से गायब था.

Advertisement
  • 4/10

रूठी रानी महल के ऊपर चश्मा नूर बावड़ी मस्जिद पर हामिद बाबा उर्फ  खूं बाबा नाम का बाबा रहता था. वह भी तंत्र-मन्त्र, जादू-टोने का काम  करता था. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/10

दोनों बाबा पहले साथ ही रहते थे व आपस में अच्छे संबंध थे, लेकिन दो-तीन साल पहले हमीद उर्फ खूं बाबा बीमार  रहने लगा तो उसने विश्वास बाबा पर उसके ऊपर मूंठ ( काला जादू ) करने  का आरोप लगाया. इसके चलते दोनों में अनबन शुरू हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/10

इसी के चलते करीब साल डेढ़ साल पहले हमीद उर्फ खूं बाबा ने विश्वास बाबा के साथ एक दो बार मारपीट भी की थी व उसे मूंठ (काला जादू ) वापस नहीं उतारने पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए  भी कहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/10

इसके बाद दोनों में करीब 6 महीने पहले फिर झगड़ा हुआ और हामिद बाबा ने विश्वास बाबा की गला दबकर हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 8/10

दरअसल, दरगाह थाने पर कुछ द‍िनों पहले फॉरेस्ट गार्ड ने सूचना दी थी क‍ि एक बकरी चराने वाले को एक गड्डे में मानव की हड्ड‍ियां दिख रही हैं. दरगाह थानधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा तो रूठी रानी महल के पास जंगल में एक गड्डा खुदा हुआ था. पता चला क‍ि यहां रूठी रानी के महल में पिछले 10-15 साल से विश्वास बाबा नाम का फकीर रहता था जो पिछले 8-10 महीने से गायब था.

  • 9/10

उसके बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया. बाबा के साथ कौन रहता था? लास्ट टाइम किसके साथ देखा गया? इसकी जांच करने पर पता चला की पहले हामिद बाबा और व‍िश्वास बाबा दोनों साथ रहते थे. पिछले तीन-चार साल से अलग अलग रह रहे थे. हामिद खां बाबा ने उस पर मूंठ (काला जादू ) फेंक द‍िया था इस बात को लेकर दोनों में अनबन चल रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 10/10

एक दिन हामिद बाबा ने उससे अपने ऊपर फेंकी गई मूंठ (काला जादू) को वापस लेने के लिए कहा. इस पर दोनों की हाथ-पाई हो गई और हामिद ने व‍िश्वास बाबा का गला दबा कर हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement