Advertisement

ट्रेंडिंग

हेडफोन में छुपी हुई थी मकड़ी, लड़की ने जैसे ही कान में लगाया हुआ ये..

aajtak.in
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला प्लंबर ने हेडफ़ोन के उपयोग के दौरान अपने कानों में गुदगुदी महसूस की जिसके बाद जब उसने हेडफोन को कान से हटाकर देखा तो दंग रह गयी. दरअसल हेडफोन की नरम पैडिंग के अंदर एक बड़ी मकड़ी मौजूद थी. अब हेडफोन में मकड़ी का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
 

  • 2/5

ओली थर्स्ट अपने हेडफ़ोन में गुदगुदी के कारण काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी जिसके बाद उन्होंने हटा कर देखा. जब उसने उपकरण को हिलाकर मकड़ी से छुटकारा पाने की कोशिश की, तो वह हिल नहीं पायी और अंदर ही रह गई.
 

  • 3/5

साझा किए गए वीडियो में ओली कहती हैं, "मैं अपने कान में गुदगुदी महसूस कर रही थी. वो मकड़ी बाहर आना चाहती थी." वीडियो तेजी से वायरल हुआ और फेसबुक यूजर्स ने इसपर हजारों कमेंट किए. कुछ लोगों ने कहा कि मकड़ियां मनुष्यों के लिए खतरनाक नहीं हैं.

Advertisement
  • 4/5

एक यूजर ने टिप्पणी की, "यह बुरा नहीं है, अच्छाई यह है कि आपके कान को मकड़ी गुदगुदी कर रही थी. वो आप से अधिक डरी हुई होगी."

  • 5/5

एक यूजर ने लिखा, "एक छोटी सी चीज़ को शायद एक भयानक छेद मिला."

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement