Advertisement

ट्रेंडिंग

गृह-प्रवेश में बनवाया पत्नी का पुतला, लोग बोले- ये भी ताजमहल

aajtak.in
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • 1/5

कर्नाटक के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने अपनी पत्नी माधवी की सिलिकॉन वैक्स प्रतिमा के साथ कोप्पल में अपने नए घर का गृह-प्रवेश किया. यह देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. फोटो देखकर लोग शानदार कमेट्स कर रहे हैं. दुनिया के तमाम सुख एक तरफ. प्रेम  में होने का सुख एक तरफ. ये भी ताजमहल है....

(Photo ANI)

  • 2/5

श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी की जुलाई 2017 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. समारोह में जो भी मेहमान पहुंच रहे थे. सीट पर माधवी को बैठा देख हैरान हो रहे थे. बाद में उन्हें पता चला कि यह तो माधवी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति है. माधवी की इच्छा थी कि उनका एक बहुत सुंदर सा घर बने और अब 3 साल बाद राजधानी बेंगलुरु के एक कलाकार श्रीधर मूर्ति की मदद से उन्होंने वो सपना सच कर लिया जो बरसों पहले दोनों, पति और पत्नी ने साथ देखा था.

(Photo ANI)

  • 3/5

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, 'मेरे घर में पत्नी को फिर देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. बेंगलुरु के आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ति को मेरी पत्नी का स्टैच्यू बनाने में एक साल का वक्त लगा. स्टैच्यू की लंबी उम्र के लिए सिलिकोन का इस्तेमाल किया गया है.'

(Photo ANI)

Advertisement
  • 4/5

श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, 'हमारे आर्टिस्ट ने सिलिकॉन का आइडिया दिया था. कोप्पल में काफी गर्मी पड़ती है और पूरे दिन एसी को भी नहीं चलाया जा सकता है. उनके ही सुझाव से सिलिकॉन स्टैच्यू बनाया गया.'

(Photo ANI)

  • 5/5

श्रीनिवास गुप्ता ने जो किया है उससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए. लोग कह रहे हैं कि श्रीनिवास की पत्नी माधवी स्वर्ग में जहां कहीं भी होंगी बहुत खुश होंगी क्योंकि ऐसा प्यार करने वाला पति सच में किस्मत वालों को ही मिलता है.


(Photo ANI)

Advertisement
Advertisement