Advertisement

ट्रेंडिंग

भारत के नास्त्रेदमस ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणियां

आदित्य बिड़वई
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • 1/6

मध्य प्रदेश के रतलाम -उज्जैन जिले के बीच बसे गोठड़ा गांव में यह भीड़ किसी मेले या चुनावी रैली की नहीं है, बल्कि भारत के नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सुनने के लिए जमा हुई है.

  • 2/6

यहां मलेनी नदी के तट पर हर साल चैत्र नवमी पर श्रीमहिषासुर मर्दनी माता के ईष्ट पंडाजी भविष्यवाणी करते हैं. इस बार भी
नागूलाल चौधरी ने संभावित भविष्यवाणियां कीं.

  • 3/6


कई राज्य व जिलों से यहां हजारों लोग तपती धूप में भविष्यवाणी सुनने पहुंचे. कईयों ने भविष्यवाणी को मोबाइल में भी रिकॉर्ड किया, ताकि सालभर देश में होने वाले बदलावों को भविष्यवाणी से मिलाते रहें.

Advertisement
  • 4/6


इस बार नागूलाल चौधरी ने भविष्यवाणी की कि ज्येष्ठ आखिर में पानी व तूफान आएगा. इसके अलावा सावन में नवमी बाद तेज बारिश होगी. सावन में ही भूकंप आएगा. साथ ही सात मावठे होंगे.

  • 5/6


सोयाबीन की फसलों में इल्ली, गेहूं में गेरू रोग का प्रकोप रहेगा. देश में कई रेल दुर्घटनाएं होंगी. देश का राजा भी वही रहेगा. राजनीतिक दंगे होंगे. इसी सरकार के आखिरी साल में जनता को ज्यादा तकलीफ झेलना पड़ेगी.

  • 6/6

इसके अलावा लाल वस्तु-उपज के भाव अच्छे रहेंगे, सोना महंगा होगा जबकि चांदी सामान्य रहेगी. लहसुन के भाव में ज्यादा उम्मीद नहीं. केवल कार्तिक में आंशिक उछाल रहेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement