5 अगस्त 2020 एक ऐसी तारीख है जो भारत के लिए बहुत मायने रखती है. 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटे हुए एक साल पूरा होने वाला है और 5 अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर का भव्य भूमिपूजन होगा. देश में इस मौके पर ज़बरदस्त तैयारियां चल रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान दर्द वाले मोड में है. भारत में सरकार की तरफ से उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा तो पाकिस्तान इसी दिन ब्लैक डे मनाने वाला है.
वहां 5 अगस्त की तारीख को मातम की काली चादर से ढकने का एजेंडा होगा शुरू किया जाएगा. अयोध्या में भूमिपूजन होगा तो दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ करवाने की पूरी कोशिश करेगा.
ये पाकिस्तान का भारत अटैक प्लान है लेकिन इसे ग्लोबल मातम ही कहा जाएगा क्योंकि पाकिस्तानी सेना और ISI का प्लान है कि वो उस दिन अलग अलग तरीकों से भारत पर हमला करेंगे. भारतीय सेना को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा और पाकिस्तान 5 अगस्त को ब्लैक डे मनाएगा.
5 अगस्त को इमरान खान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाएंगे और कश्मीर पर नकली आंसू बहाएंगे. पाकिस्तान 4 अगस्त को POK में संयुक्त राष्ट्र की टीम भेजने का प्लान बना रहा है. पाकिस्तान की दूसरे देशों में किराए की भीड़ जुटाकर भारत विरोधी प्रदर्शन करवाने की भी योजना है. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अपने ट्रेन किए हुए आतंकियों की घुसपैठ करवाएगा.
आतंकवादियों को 5 अगस्त से जुड़े निर्देश देने के लिए सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है. साथ ही पाकिस्तान ने अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी को देने का फैसला किया है.