Advertisement

ट्रेंडिंग

वायरल हुई हिंदी-पंजाबी बोलने वाली विदेशी भाभी, TikTok की बनी स्टार

aajtak.in
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • 1/10

टिक-टॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग ना केवल अपना वीडियो बनाते हैं बल्कि इसके जरिए खूब वायरल भी हो रहे हैं. ऐसी ही एक विदेशी महिला इन दिनों खूब वायरल हो रही है जो पंजाबी और हिंदी भी बोलती है.

  • 2/10

दरअसल, इस महिला को सोशल मीडिया पर लोग 'विदेशी-भाभी' कह रहे हैं. यह महिला ना सिर्फ फर्राटेदार पंजाबी बोलती है बल्कि टूटी-फूटी हिंदी भी बोल लेती है. महिला के कई वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.

  • 3/10

@themodernsinghs नाम के टिकटॉक प्रोफाइल पर महिला अपने पति के साथ लगातार वीडियो अपलोड करती रहती है. उसका पंजाबी पति उसे पंजाबी बोलना भी सिखा रहा है.

Advertisement
  • 4/10

इसी प्रोफाइल के माध्यम से पता चला कि महिला स्कॉटलैंड की है. और उसका पति पंजाब  का है.

  • 5/10

इन दोनों पंजाबी रीति रिवाज से हुई है. उन्होंने अपने घर पर हुई शादी के वीडियोज भी पोस्ट किए हैं.

  • 6/10

प्रोफाइल के शुरूआती वीडियो से ही दोनों ने पंजाब के खूब वीडियोज पोस्ट किए हैं. 

इनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग इनकी जुगलबंदी के दीवाने हो गए हैं.

Advertisement
  • 7/10

कुछ वीडियो में पति अपनी विदेशी पत्नी को पंजाबी बोलना सिखाता है तो कुछ में महिला खाना बनाते हुए भी दिख रही है.

  • 8/10

महिला का नाम बेबी सिंह बताया जा रहा है क्योंकि पति कई वीडियो में उसे बेबी सिंह कहता नजर आ रहा है.  


यहां देखें कुछ वीडियोज...
@themodernsinghs

New vid up on our YouTube now! ##tiktokindia ##indian ##foryou ##indianfood

♬ original sound - themodernsinghs

  • 9/10

कई वीडियोज में वह अपनी पत्नी को पंजाबी और हिंदी में गिनतियां-दिन के नाम भी सिखाता नजर आ रहा है.

Advertisement
  • 10/10

सबसे दिलचस्प बात ये है कि पहले ही वीडियो में विदेशी महिला हिंदी गाने, 'तुम ही हो' को गाती हुई नजर आ रही है.

Advertisement
Advertisement