Advertisement

ट्रेंडिंग

नशे में मशहूर बीच पर दिन में संबंध बनाने लगे टूरिस्ट, हुए अरेस्ट

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 1/5

मशहूर बीच पर पुलिस ने एक कपल को शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ लिया. ये मामला थाईलैंड के मशहूर पटाया बीच का है. टूरिस्ट पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सेक्स करने के लिए कपल को गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/5

bangkokpost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, टूरिस्ट पुलिस ने 26 साल के रोमन ग्रिगोरेन्को और 19 साल की उनकी पार्टनर डरिया विनोग्रादोवा को शनिवार को गिरफ्तार किया. दोनों रूस के रहने वाले हैं और थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे.

  • 3/5

पुलिस का कहना है कि शनिवार को दिन के करीब 3.30 बजे कपल बीच पर सेक्स कर रहे थे. पुलिस कपल को गिरफ्तार करके पटाया पुलिस स्टेशन ले गई. कपल पर जुर्माना लगाया गया. 

Advertisement
  • 4/5

पुलिस ने कपल पर पॉर्नोग्राफिक एक्ट के उल्लंघन का आरोप भी लगाया. कपल को जुर्माने के तौर पर करीब 12 हजार रुपये देने पड़े.

  • 5/5

पुलिस ने ये भी कहा कि टूरिस्ट कपल नशे में थे. उन्होंने बीच पर तब सेक्स करना शुरू कर दिया जब उन्हें आसपास में कोई अन्य व्यक्ति दिखाई नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement