Advertisement

ट्रेंडिंग

इंडोनेशिया: 8 साल के बच्चे का पूरा शरीर निगल गया मगरमच्छ, पेट चीरकर निकाला गया शव

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/5

इंडोनेशिया में एक मगरमच्छ ने 8 साल के बच्चे को मार डाला. घटना के बाद 26 फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और पेट चीरकर बच्चे के शव को निकाला गया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty)

  • 2/5

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मृत बच्चे का नाम दिमस मुल्कान सपुत्रा बताया गया है. दिमस, पिता के साथ मछली मारने के लिए गया हुआ था जिस दौरान यह हादसा हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty)

  • 3/5

बताया जाता है कि अचानक से मगरमच्छ पानी से बाहर आया और बच्चे को खींचकर ले गया. इंडोनेशिया के बेन्गैलोन जिले में बुधवार सुबह यह घटना हुई. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty)

Advertisement
  • 4/5

अपने बच्चे को खींचकर ले जाता देख दिमस के पिता सुबलिआंस्याह ने मगरमच्छ का पीछा किया. तैरते हुए वे मगरमच्छ के पास पहुंचे और उसे मुक्का मारकर बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन बेटे को बचाने में वे असफल रहे. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty)

  • 5/5

घटना के अगले दिन मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और उसका पेट चीरकर बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. इससे कुछ हफ्ते पहले भी इंडोनेशिया में एक बच्चे को मगरमच्छ ने मार दिया था जिसका शव अब तक बरामद नहीं हो सका था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement