Advertisement

ट्रेंडिंग

नए बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स, बोलीं-दुनिया से अलग है वो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/10

बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स ने अपने दो साल लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया है. वह अब आर्थर डोनाल्ड से अलग हो चुकी हैं. आर्थर मशहूर बीटल्स गायक पॉल मैककार्टनी के पोते हैं. दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता था, लेकिन अब फीबी ने एक नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है.

(Photo:Insta/@phoebegates)

  • 2/10


फीबी गेट्स अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं क्योंकि उन्होंने पिता बिल गेट्स से अलग अपनी राह चुनी है. फीबी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है और उनका झुकाव हमेशा से ही टेक्नोलॉजी और आर्ट दोनों की तरफ रहा है.(Photo:Insta/@phoebegates)

  • 3/10

यही वजह है कि वह एक तरफ आंत्रप्रेन्योर और पॉडकास्ट होस्ट के रूप में काम कर रही हैं, तो दूसरी ओर लाइफस्टाइल और क्रिएटिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी एक्टिव हैं. कई लाइफस्टाइल वेबसाइटों के अनुसार, उनकी अनुमानित नेट वर्थ करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) आंकी जाती है.

(Photo:Insta/@phoebegates)
 

Advertisement
  • 4/10

फीबी गेट्स ने अपने पॉडकास्ट 'The Burnouts' में बताया कि वह अब एक नए बॉयफ्रेंड को डेट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बिल्कुल नया है और यह सबसे बेहतरीन अनुभव है. खास बात यह है कि उनका नया पार्टनर सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहता है, जो कि उनके पिछले रिलेशनशिप से बिल्कुल अलग है.

(Photo:Insta/@phoebegates)

  • 5/10

फीबी गेट्स ने बताया कि उनके नए पार्टनर का सोशल मीडिया से कोई लेना-देना नहीं है. यह बात उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित करती है क्योंकि आज के दौर में ज्यादातर रिश्ते ऑनलाइन दुनिया से प्रभावित होते हैं. फीबी ने कहा कि उनका नया बॉयफ्रेंड उनकी प्राइवेट और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सहज हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

  • 6/10

पॉडकास्ट के दौरान फीबी ने मजाकिया अंदाज में बताया कि वह अपने पार्टनर को अक्सर अपने ब्रांड Phia के नए वीडियो दिखाती हैं. उन्होंने कहा कि मैं कहती हूं, बैठो और यह वीडियो देखो क्योंकि इसमें मैंने अपना पूरा दिल लगाया है. उनके मुताबिक, पार्टनर हर बार धैर्य से यह वीडियो देखते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Advertisement
  • 7/10

फीबी का रिश्ता 2023 में आर्थर डोनाल्ड से जुड़ा था. डोनाल्ड बीटल के मशहूर गायक पॉल मैककार्टनी के पोते हैं. फीबी ने अक्टूबर 2023 में इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन लिखा था-'Paris on Film' यहीं से उनके रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हुई थी.

(Photo:Insta/@phoebegates)

  • 8/10

फीबी ने अपने ग्रेजुएशन की यात्रा को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने आर्थर डोनाल्ड को अपने प्रेमी के तौर पर पेश किया था. उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को लेकर लिखा था-वह बहुत स्मार्ट लगता है. इस मौके पर उनकी मां मेलिंडा गेट्स भी उनके साथ नजर आई थीं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

  • 9/10

फीबी गेट्स का नाम पहले भी चर्चा में रहा है. आर्थर डोनाल्ड से पहले वह रॉबर्ट रॉस को डेट कर चुकी थीं, जो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे. वहीं, आर्थर डोनाल्ड का नाम भी हॉलीवुड अभिनेत्री रीज विदरस्पून और रयान फिलिप की बेटी एवा फिलिप के साथ जुड़ा था. यानी दोनों पहले से ही हाई-प्रोफाइल रिश्तों का हिस्सा रहे हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Advertisement
  • 10/10

फीबी के नए रिश्ते की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. प्रशंसक हैरान हैं कि बिल गेट्स की बेटी का नया पार्टनर पूरी तरह ऑफलाइन है. कुछ लोग इसे ताजगी भरा बदलाव बता रहे हैं, तो कुछ इसे अजीब मान रहे हैं.

(Photo:Insta/@phoebegates)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement