Advertisement

ट्रेंडिंग

तमंचे से फायरिंग, बालाओं संग डांस, सरपंची के जश्न का वीड‍ियो वायरल

aajtak.in
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • 1/5

गाड़ी के ऊपर बार बाला के साथ डांस और अवैध तमंचा न‍िकाल कर आसमान में फायर‍िंग...ये वायरल वीड‍ियो राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके का है जिसमें एक शख्स गाड़ी के ऊपर बालाओं के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है.

  • 2/5

इस दौरान डांस बाला पर नोटों की बरसात भी की जा रही है. डांस के दौरान ही एक युवक अवैध देशी कट्टे से एक के बाद एक कई फायर कर रहा है. फायरिंग करने वाला युवक भूरा तोमर बताया जा रहा है.

  • 3/5

बताया जा रहा है कि ये युवक पंचायत चुनाव में अपने सरपंच पद के प्रत्याशी को विजयी मिलने के बाद जश्न मना रहा है, जिसमें डांस व अवैध देसी कट्टे से कई फायर कर जश्न मना रहा है और कानून को फायरिंग के धुएं में उड़ा रहा है.

Advertisement
  • 4/5

यह वीडियो 3 दिन पहले का बताया जा रहा है. बाद में इस वीड‍ियो को क‍िसी ने सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया ज‍िससे यह तेजी से वायरल हो गया.

  • 5/5

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी भूरा तोमर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे अवैध हथियार बरामद कर लिया है.

Advertisement
Advertisement