Advertisement

ट्रेंडिंग

VIDEO: बुजुर्ग महिला से शख्स ने की बदतमीजी, फौजी ने पकड़ी कॉलर और फिर..

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • 1/8

Army Man Viral Video: हमारे देश का फौजी (Indian Army Jawan) चाहे वो सरहद पर हो या फिर देश के अंदर हमेशा अपना कर्तव्य निभाता है. ऐसे ही एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद देश के इस फौजी बेटे को हर कोई सलाम कर रहा है. (सभी फोटो- स्क्रीनग्रैब) 

  • 2/8

दरअसल, वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला दुकान के सामने सो रही होती है. तभी दुकानदार वहां पहुंचता है और महिला से बदसलूकी करते हुए उसे गुस्से से उसे डांटने लगता है. 

  • 3/8

शख्स अपनी दुकान के सामने सो रही बुजुर्ग महिला को हटाने के लिए उसे धक्का देने लगता है. इतना ही नहीं उसने बुजुर्ग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया. जिस पर बुजुर्ग महिला उससे माफी मांगने लगी. 

Advertisement
  • 4/8

तभी वहां मौजूद एक फौजी इस घटना को देखकर गुस्से में आ जाता है. फौजी के साथ एक महिला होती है. वह उसका बैग लिए रहती है. फौजी बुजुर्ग महिला की मदद के लिए दुकानदार से भिड़ जाता है और बीच-बचाव करने लगता है.

  • 5/8

सेना का जवान पहले बुजुर्ग महिला को दुकान के सामने से उठाता है. इस बीच जब दुकानदार ने हेकड़ी दिखाई तो फौजी गुस्से में उसका कॉलर पकड़ लेता है और डांट लगाते हुए उसे धकेल देता है. 

  • 6/8

बाद में फौजी बुजुर्ग महिला को कुछ पैसे देकर वहां से जाने को कहता है. इस पर महिला उसके पैर छूने लगती है. ये देख फौजी उससे ऐसा न करने की अपील करता है और उसके हाथ जोड़ता है. जवान को ऐसा करते थे आस-पास के लोग भी रुक गए. इसके बाद जवान ने मां को कुछ पैसे दिए और वहां से चला जाता है. 

Advertisement
  • 7/8

इस फौजी की इस इंसानियत को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उसे सलाम कर रहे हैं. आईएएस अवनीश शरन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में कहा, 'मैं इस अनजान जवान को सैल्यूट करता हूं.' 
 

  • 8/8

इस वीडियो को अब तक 84 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस जवान के साथ भारतीय सेना को भी सैल्यूट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement