Advertisement

ट्रेंडिंग

बेवफाई का था शक...गर्लफ्रेंड ने पार्टनर का प्राइवेट पार्ट काट टॉयलेट में बहा दिया

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 1/9

ताइवान में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट के कुछ हिस्से को काट कर कमोड में बहा दिया क्योंकि उसे शक था कि वो उसके साथ चीटिंग कर रहा है. हुवांग नाम का ये शख्स 52 साल का है और उसके तीन बच्चे भी हैं. हुवांग जब सो रहा था तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके साथ इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया.(प्रतीकात्मक तस्वीर)
 

  • 2/9

रिपोर्ट्स के अनुसार, हुवांग और उनकी गर्लफ्रेंड फुंग इससे पहले अपने-अपने पार्टनर के साथ तलाक ले चुके थे. 40 साल की ये महिला हुवांग के साथ पिछले 10 महीनों से साथ रह रही हैं और उसने अपनी पिछली शादी से ताइवान की सिटिजनशिप भी ले रखी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/9

इस कपल के पड़ोसियों का कहना था कि उनकी अक्सर बहस को लेकर आवाजें आती रहती थीं. हुवांग एक ताओ श्राइन चलाता है और उसकी कुछ महिला दोस्त भी हैं. इनमें से वो कुछ महिलाओं के काफी करीब है. इसके चलते ही उसकी गर्लफ्रेंड काफी परेशान रहती थी और उनके बीच झगड़े होते थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/9

52 साल का हुवांग ताइवान में रहता है. वो चिकन नूडल्स खाकर और वाइन पीकर सोने चला गया था. हालांकि जब वो उठा तो उसे बहुत तेज दर्द हो रहा था और उसके प्राइवेट पार्ट का कुछ हिस्सा गायब था. स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में एक चश्मदीद ने कहा कि ये व्यक्ति भयानक हादसे के बाद भी चल पाने में सक्षम था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/9

हुवांग को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी और उसे पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि इस व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट का डेढ़ सेंटीमीटर हिस्सा काट दिया गया है. हालांकि इसके अलावा उनके शरीर के बाकी सभी अंग सुरक्षित हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/9

हुवांग की गर्लफ्रेंड ने किचन वाली कैंची से अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट को काट दिया था. इसके बाद वो आधी रात को पुलिस स्टेशन चली गई थी और पूरी घटना के बारे में बताया था. फुंग ने ये भी कहा कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट को इसलिए फ्लश किया ताकि वो रीअटैचमेंट सर्जरी से उसे फिर ना जोड़ पाए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/9


इस मामले में अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा- हुवांग को लगातार ब्लीडिंग हो रही थी तो उसे बंद करने के लिए एक इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी. वे खा-पी रहे हैं लेकिन उन्हें अब भी दर्द हो रहा है. प्राइवेट पार्ट के कटने के बाद उनके लिए अब संबंध बनाना मुमकिन नहीं होगा.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/9

इस डॉक्टर ने आगे कहा कि उनके लिए बेस्ट ऑप्शन आर्टीफिशियल प्राइवेट पार्ट है. इसके अलावा उन्हें रिकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की जरूरत भी पड़ेगी. हुवांग के लिए आगे आने वाले कुछ महीने चुनौतीपूर्ण होने जा रहे हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

 

 

  • 9/9

वही इस मामले में पुलिसवाले इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या हुवांग की गर्लफ्रेंड ने उनके खाने में किसी तरह की नींद की दवा या ड्रग्स तो नहीं मिलाया था. बता दें कि हुवांग इससे पहले तीन बार शादी कर चुके हैं और इन तीनों शादी से उनके तीन बच्चे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/सभी फोटो सोर्स: Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement