Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Instagram Reels डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका, किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 1/7

Instagram Reels काफी पॉपुलर है. इसको टिकटॉक के अल्टरनेट पर लॉन्च किया गया था. कई यूजर्स Insta Reels को डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके लिए कई वेबसाइट्स और ऐप्स उपलब्ध है. यहां पर आपको Insta Reels डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं. 

  • 2/7

Insta Reels को आप अपने डिवाइस पर सेव करके रख सकते हैं. इसे आप ऑफलाइन देख सकते हैं या इसको आप दूसरे को सेंड भी कर सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां पर Insta Reels डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. 

  • 3/7

Insta Reels को सेव करने के लिए कई वेबसाइट्स मौजूद हैं. इनकी मदद से आप Insta Reels को लैपटॉप या फोन में डाउनलोड करके रख सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/7

INSTADP की मदद से आप Insta Reels को ऑफलाइन देखने के लिए सेव करके रख सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको Insta Reels पर जाना होगा. यहां पर जिस वीडियो को आप सेव करना चाहते हैं उसपर दिए गए थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक कर लें. 

  • 5/7

यहां पर आपको कॉपी का ऑप्शन मिलेगा. रील्स के लिंक को कॉपी कर लें. अब फोन या लैपटॉप के ब्राउजर को ओपन करें. यहां से https://www.instadp.com साइट पर जाएं. साइट पर आपको इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोडर के ऑप्शन पर जाना होगा. 

  • 6/7

इसके बाद बॉक्स में Insta Reels के लिंक को जो आपने कॉपी किया था उसे पेस्ट कर दें. आपका Insta Reels यहां पर प्ले होने लगेगा. आपको रील्स के नीचे आइकन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है.

Advertisement
  • 7/7

आप डाउनलोड रील्स को फोन की गैलरी या फाइल मैनेजर के डाउनलोड फोल्डर से एक्सेस कर सकते हैं. इसे आप चाहे तो वॉट्सऐप से शेयर भी कर सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement