Advertisement

टेक न्यूज़

अब रिचार्ज के साथ मिलेगा फ्री फोन इंश्योरेंस भी, कीमत 61 रुपये से शुरू, चोरी और गुम होने पर तुरंत मिलेगी रकम

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • 1/7

प्रीपेड रिचार्ज के साथ फोन इंश्योरेंस 

अब रिचार्ज के साथ इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी. यह इंश्योरेंस स्मार्टफोन चोरी और गुम होने पर लागू होगा. Vi ने भारत में पहले ऐसे रिचार्ज प्लान को पेश किया है, जो इंश्योरेंस के साथ आते  हैं. (Photo: Getty image)

  • 2/7

Vi के रिचार्ज प्लान्स 

Vi के इन रिचार्ज प्लान्स की शुरुआत 61 रुपये से होती है. कंपनी ने अभी तीन रिचार्ज प्लान्स को पेश किया है. इसमें एक 61 रुपये, दूसरा 201 रुपये और तीसरा 251 रुपये का है. (Photo: Reuters)

  • 3/7

Vi रिचार्ज में कितने हजार रुपये का इंश्योरेंस 

Vi की तरफ से मिलने वाले हैंडसेट थेफ्ट एंड लॉस इंश्योरेंस प्रीपेड रिचार्ज में मोबाइल इंश्योरेंस मुफ्त मिलेगा. इसमें यूजर्स को 25 हजार रुपये तक की कवरेज मिलती है. यह Android और iOS दोनों को कवरेज देता है. (Photo: Getty image)

Advertisement
  • 4/7

ऑनलाइन होगा क्लेम प्रोसेस 

Vi के रिचार्ज के तहत मिलने वाले इंश्योरेंस को क्लेम करने का प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल बेस्ड है. हालांकि जल्द ही इस प्रोसेस के बारे में डिटेल्स में बताया जाएगा. (Vi.com)

  • 5/7

61 रुपये का रिचार्ज प्लान 

Vi के 61 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी. इसमें 15 दिन के लिए 2GB डेटा और 30 दिन का इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. इसमें 25 हजार रुपये का इंश्योरेंस कवरेज मिलती है. (Photo: Unsplsh.com) 
 

  • 6/7

201 रुपये का रिचार्ज प्लान 

Vi कस्टमर्स को 201 रुपये के रिचार्ज प्लान में इंश्योरेंस का फायदा मिलता है. बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें 30 दिन के लिए 10GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. साथ ही 180 दिन के लिए इंश्योरेंस कवरेज मिलेगी. (Photo: Unsplsh.com) 

Advertisement
  • 7/7

पूरे साल की कवरेज 

Vi का 251 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें 365 दिन के लिए इंश्योरेंस कवरेज मिलेगी. इसमें 30 दिन के लिए 10GB इंटरनेट डेटा मिलता है. (Photo: Unsplsh.com) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement