Advertisement

टेक न्यूज़

Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन Galaxy A42 लॉन्च, कीमत-फीचर्स

aajtak.in
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1/8

साउथ कोरियन स्मार्टफ़ोन मेकर Samsung ने एक अफोर्डेबल 5G स्मार्टफ़ोन Galaxy A42 5G लॉन्च किया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है.

  • 2/8

अमेरिकी चिप मेकर Qualcomm ने पिछले महीने ही Snapdragon 730G लॉन्च किया है. ये मिड रेंज प्रोसेसर है जो 5G सपोर्ट करता है.

  • 3/8

Galaxy A42 5G में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं.

Advertisement
  • 4/8

Galaxy A42 5G में 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं.

  • 5/8

Galaxy A42 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस फ़ोन को तीन कलर वेरिएंट्स - ब्लैक, ग्रे और व्हाइट में पेश किया गया है.

  • 6/8

Galaxy A42 5G में  चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है, जबकि चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है.

Advertisement
  • 7/8

Galaxy A42 5G में सेल्फ़ी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. ये फ़ोन Android 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम यूजर इंटरफ़ेस पर चलता है.

  • 8/8

Galaxy A42 5G को फ़िलहाल कंपनी ने UK के मार्केट में लॉन्च किया गया है. क़ीमत की बात करें तो Galaxy A42 5G की शुरुआत 349 पाउंड (लगभग 33,307 रुपये) है. इस कीमत पर ये सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फ़ोन हो जाता है. भारत में ये स्मार्टफ़ोन कब लॉन्च होगा फ़िलहाल साफ़ नहीं है. भारत में ये सेग्मेंट तेज़ी से बढ़ रहा है तो कंपनी इसे एक दो महीने में भारत लॉन्च कर सकती है

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement