Advertisement

टेक न्यूज़

Nothing के यूनिक डिजाइन वाले ईयरबड्स भारत में आज होंगे लॉन्च, इतनी होगी कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • 1/6

कंज्यूमर टेक कंपनी Nothing आज अपना पहला प्रोडक्ट Ear 1 ईयरबड्स को शाम 6.30 pm बजे लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने पहले ही ये कंफर्म कर दिया है कि भारत में अपकमिंग बड्स की कीमत 5,999 रुपये होगी. इस डिवाइस की सबसे खास होगी इसका डिजाइन. ये डिवाइस ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आएगी.

  • 2/6

Nothing Ear 1 के लिए कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि ये प्रोडक्ट एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएगा. ग्राहक लॉन्च होने के बाद इस प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.

  • 3/6

Nothing Ear 1 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारत में 6.30 pm IST से होगी. फैन्स इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग टेक यूट्यूब चैनल Unbox Therapy पर जाकर देख पाएंगे.

Advertisement
  • 4/6

Nothing Ear 1 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने जानकारी दी है कि Ear 1 ईयरबड्स एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन और तीन HD माइक्रोफोन्स के साथ आएगा. एक ऑफिशियल टीजर से ये पता चला है कि ये यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आएगा. साथ ही यहां बड्स के स्टेम में कंपनी की ब्रांडिंग देखने को भी मिलेगी.

  • 5/6

OnePlus के पुराने CEO Carl Pei जोकि अब Nothing के CEO हैं उन्होंने Cnet के साथ एक इंटरव्यू में कहा है कि इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ 24 घंटे की बैटरी देखने को मिलेगी. साथ ही 10 मिनट की चार्जिंग में इसे ANC ऑफ में 36 घंटे तक चलाया जा सकेगा.

  • 6/6

साथ ही Nothing CEO ने ये भी कहा था कि कंपनी के अपकमिंग ईयरबड्स 24,900 रुपये कीमत वाले Apple AirPods Pro से मुकाबला करेंगे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement