Advertisement

टेक न्यूज़

ऑफिस डेस्क पर रखें ये जूस मेकर मशीन, तुरंत बनेगा हेल्दी फ्रूट जूस, इतनी है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • 1/7

मिनी फ्रूट जूसर

खुद के लिए कोई खास प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, जो आपको अच्छी सेहत भी दे. आप इलेक्ट्रिक फ्रूट जूसर खरीद सकते हैं. इन्हें घर, ऑफिस या जिम आदि में यूज किया जा सकते हैं. ये रिचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं, जिन्हें एक बार चार्ज करने के बाद घर, ऑफिस और सफर में यूज कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)

  • 2/7

कितनी है कीमत 

इलेक्ट्रिक फ्रूट जूसर किफायती दाम में आते हैं, मार्केट में 370 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएंगे. इनको ऑनलाइन और स्थानीय बाजार से खरीदा जा सकता है. मार्केट में ढेरों ऑप्शन हैं. (Photo: AI Generated)

  • 3/7

सबसे सस्ता जूसर 

फ्लिपकार्ट पर AdonElectronics Plastic Electric Mini जूसर मौजूद है. इसकी कीमत 298 रुपये है. यह एक कॉम्पैक्ट जूसर मेकर है, जिसे घर और ऑफिस में भी यूज किया ज सकता है. इसमें 420 मिलीलीटर का जार मिलता है. ये रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है. (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 4/7

370 रुपये का इलेक्ट्रिक जूसर 

फ्लिपकार्ट पर आशू क्रिएशन नाम का इलेक्ट्रिक फ्रूट जूसर मौजूद है. इसकी कीमत 370 रुपये है. यह 350W का इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है. यह रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB केबल का यूज करना होता है. (Photo: Amazon.in )

  • 5/7

पोर्टेबल इलेक्ट्रिक जूसर मेकर 

ऐमेजॉन पर Syvio नाम का इलेक्ट्रिक ब्लेंडर जूसर मौजूद है. ऐमेजॉन पर इसकी कीमत 790 रुपये है. इसमें 3 गियर मोड्स हैं, जो स्पीड को कंट्रोल करने का काम करते हैं. इसके अंदर 1500mAh की बैटरी है. 

  • 6/7

ऐमेजॉन पर ये भी एक ऑप्शन 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन इंडिया पर Qlect Portable Blender Electric Juicers मौजूद है. इसमें तीन तरह के मोड्स मिलेंगे, साथ ही 1500mAh की बैटरी दी गई है. यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. (Photo: AI Generated)
 

Advertisement
  • 7/7

ROMINO का इलेक्ट्रिक जूसर 

आप ROMINO का इलेक्ट्रिक ब्लेंडर जूसर खरीद सकते हैं. यह एक मिनी पोर्टेबल जूसर है. इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं. इसमें 6 ब्लेड दिए हैं. हालांकि आप स्थानीय मार्केट में भी इन जूसर के रेट चेक कर सकते हैं. जहां से आपको प्रोडक्ट सस्ता मिलता है, उसको वहां से खरीद सकते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement