Advertisement

टेक न्यूज़

300-400 रुपये में मिल रहे सस्ते गैजेट, Amazon-Flipkart पर ढेरों ऑप्शन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • 1/7

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल

Amazon-Flipkart प्लेटफॉर्म पर 23 सितंबर से सेल शुरू होगी और इसका अर्ली एक्सेस शुरू हो चुका है. सेल के दौरान बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकेगा. (Photo: Unsplash.com)

  • 2/7

ये हैं सस्ते गैजेट 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन और कंज्यूमर एप्लाइसेंस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि आज आपको कुछ सस्ते गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं. Amazon-Flipkart पर ढेरों गैजेट और मोबाइल असेससरीज हैं.  (Photo: Unsplash.com)

  • 3/7

500 रुपये से सस्ते TWS 

Amazon-Flipkart Sale के दौरान सस्ते TWS, इयरफोन, नेकबैंड आदि को खरीद सकेंगे. इनका यूज फोन कॉल, म्यूजिग सुनने में किया जाता है. शॉपिंग के समय पावर बैकअप और प्ले टाइम कोचेक कर लें. (Photo: Unsplash.com)

Advertisement
  • 4/7

सस्ते में पावर बैंक 

ऑनलाइन सेल के दौरान के दौरान पावर बैंक को खरीदा जा सकता है. प्लेटफॉर्म पर पावर बैंक के कई ऑप्शन हैं. 500 रुपये से कम कीमत में पावर बैंक खरीद सकेंगे. (Photo: Unsplash.com)

  • 5/7

माउस खरीद सकेंगे 

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल के दौरान माउस आदि को सस्ते दाम में खरीद सकेंगे. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वायरलेस माउस को 349 रुपये में  खरीद सकेंगे. (Photo: Unsplash.com)

  • 6/7

मिलेंगे सस्ते कीबोर्ड 

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 500 रुपये से कम कीमत में कीबोर्ड खरीद सकेंगे. इसमें वायर्ड कीबोर्ड मिल जाएगा, वायरलेस कीबोर्ड के लिए बजट बढ़ाना पड़ सकता है. (Photo: Unsplash.com)

Advertisement
  • 7/7

मोबाइल चार्जिंग एडेप्टर 

स्मार्टफोन को ओरिजिनल या सही एडेप्टर से चार्ज करना जरूरी है. ऐसे में वह तेजी से चार्ज होगा और फोन की बैटरी हेल्थ भी ठीक रहेगी. (Photo: Unsplash.com)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement