Advertisement

टेक डील्स

1 रुपये में प्री-बुक करें पावरफुल Haier AC, GST कट के बाद इतने रुपये घटाई कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • 1/7

Haier अप्लायंसेस ने आकर्षक ऑफर का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप सस्ते में AC को खरीद सकते हैं. कंपनी ने हाल में हुए GST बदलाव के लागू होने से पहले ही कंज्यूमर्स के लिए ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है. कंज्यूमर्स इसका फायदा उठाकर बड़ी बचत कर सकते हैं. (Photo: Haier)

  • 2/7

22 सितंबर से नई GST दरें लागू होनी है. उससे पहले कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. सिर्फ 1 रुपये देकर कंज्यूमर्स प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी 10 परसेंट का कैशबैक चुनिंदा कार्ड्स पर दे रही है. आप चाहें तो हायर के अप्लायंसेस को आसान EMI दरों पर भी खरीद सकते हैं. (Photo: Haier)

  • 3/7

कंपनी सभी Inverter Split AC (विक्ट्री सीरीज को छोड़कर) के साथ फ्री इंस्टॉलेशन का ऑफर दे रही है. इसके अलावा इन पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिलेगी. बता दें कि सरकार ने AC पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. इसकी वजह से हायर ने अपने एयर कंडीशनर्स की कीमत को कम किया है.(Photo: Haier)

Advertisement
  • 4/7

कंपनी ने विभिन्न मॉडल्स की कीमत 3900 रुपये तक कम की है. ब्रांड का ग्रैविटी वेरिएंट जीएसटी बदलाव के बाद 3905 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं Kinouchi सीरीज के एयर कंडीशनर की कीमत 3,671 रुपये कम हुई है. ये कटौती हैवी ड्यूटी AC मॉडल्स पर हुई है. (Photo: Haier)

  • 5/7

Kinouchi AI सीरीज की कीमतों में 3202 रुपये की कटौती हुई है. पहले ये सीरीज 40,990 रुपये से शुरू होती थी, जो 22 सितंबर से 37,788 रुपये में मिलेगी. वहीं Kinouchi सीरीज की कीमत 37,500 रुपये से घटकर 34,570 रुपये हो गई है. इस सीरीज में 3 स्टार रेटिंग वाला 1.5 क्षमता का AC मिलेगा. (Photo: Haier)

  • 6/7

Clean Cool+ की कीमत 2577 रुपये कम हुई है. ये AC 1 टन क्षमता और 3 स्टार रेटिंग वाला है. 32,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आने वाला ये AC अब 30,413 रुपये में मिलेगा. (Photo: Haier)

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि हायर के AC को घटी हुई कीमतों पर आप सिर्फ 1 रुपये देकर 21 सितंबर तक प्री-बुक कर सकते हैं. इनकी सेल 22 से 30 सितंबर तक चलेगी. ध्यान रखें कि Flipkart और Amazon पर भी सेल 23 तारीख से शुरू हो रही है. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर आ रही सेल का फायदा उठाकर आप एयर कंडीशनर और दूसरे होम अप्लायंस सस्ते में खरीद सकते हैं. (Photo: Haier)

Advertisement
Advertisement