Advertisement

टेक डील्स

कम कीमत में चाहते हैं ईयरबड्स, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, 599 रुपये से शुरू है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • 1/7

एक वक्त था जब ईयरबड्स के लिए लोगों को अच्छी खासी कीमत देनी पड़ती थी. अब स्थिति बदल चुकी है. आपको 1000 रुपये से भी कम कीमत में कई ईयरबड्स के विकल्प मिल जाएंगे. हालांकि, ये प्रीमियम बड्स जैसी क्वालिटी तो नहीं देते हैं, लेकिन अपना पर्पज पूरा करते हैं. (Photo: GOBOULT)

  • 2/7

अगर आप कम कीमत में ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इस आर्टिकल में आपको 599 रुपये की शुरुआती कीमत पर आने वाले ईयरबड्स मिल जाएंगे. ये बड्स अच्छी बैटरी लाइफ और ठीक-ठाक साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं. (Photo: Noise)

  • 3/7

pTron का Bassbuds Astra आपको 599 रुपये में मिल जाएगा. कंपनी की मानें तो ये बड्स 34 घंटे के प्ले टाइम के साथ आते हैं. इसमें क्विक पेयरिंग, टच कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. आप इसे ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. (Photo: pTron)

Advertisement
  • 4/7

boAt ने हाल में अपने Airdopes Plus 311 बड्स को लॉन्च किया है. ये बड्स ग्लास डिजाइन के साथ आते हैं. इन्हें आप 799 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें आपको मल्टीपल कलर का ऑप्शन मिलेगा. (Photo: boAt)

  • 5/7

GOBOULT के Z20 Pro भी इसी बजट में आते हैं. इन बड्स की कीमत 899 रुपये है. इसमें आपको क्लियर कॉलिंग के लिए क्वाड माइक सिस्टम मिलता है. कंपनी की मानें तो डिवाइस 60 घंटे का प्लेटाइम केस के साथ ऑफर करता है. (Photo: GOBOULT)

  • 6/7

Noise के VS501 बड्स हाल में लॉन्च हुए हैं, जो इस बजट में मिल जाएंगे. इन बड्स की कीमत 899 रुपये है. VS501 बड्स में 50 घंटे के प्लेटाइम के साथ क्वाड माइस सिस्टम और ENC जैसे फीचर्स मिलते हैं. (Photo: Noise)

Advertisement
  • 7/7

कम बजट में आपको truke के Buds Elite का विकल्प मिल जाता है. इन बड्स की कीमत 599 रुपये है. कंपनी की मानें तो इसमें 70 घंटे का प्लेटाइम मिलेगा. डिवाइस डुअल माइक और ENC सपोर्ट के साथ आता है. (Photo: Truke)

Advertisement
Advertisement