Advertisement

टेक्नोलॉजी

एक-दो नहीं 108MP कैमरे के साथ 4 स्मार्टफोन ला सकता है Xiaomi

aajtak.in
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/7

ये बात पहले से ही सार्वजनिक है कि चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये जानकारी पिछले महीने The Next Web के हवाले से मिली थी.

  • 2/7

चीन में एक ब्रिफिंग के दौरान शाओमी ने ये घोषणा की थी कि वो पहली कंपनी होगी जोकि सैमसंग के नए 108-मेगापिक्सल ISOCELL सेंसर का इस्तेमाल करेगी.

  • 3/7

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेंसर से 12,032 x 9,024 पिक्सल तक रिजोल्यूशन वाला इमेज पाया जा सकेगा. अब XDA डेवलपर्स के हवाले से ये जानकारी मिली है कि कंपनी एक नहीं बल्कि चार ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिनके रियर में 108 मेगापिक्सल वाला प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा.

Advertisement
  • 4/7

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये स्मार्टफोन्स सैमसंग ISOCELL Bright HMX सेंसर के साथ आएंगे

  • 5/7

XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि Xiaomi के Mi गैलरी ऐप में चार डिवाइसेज के लिए 108MP फोटोज के व्यूइंग सपोर्ट जोड़ा जा रहा है. इन डिवाइसेज के कोडनेम 'tucana', 'draco', 'umi' और 'cmi' हैं. आपको बता दें Xiaomi का Mi गैलरी ऐप MIUI कस्टमाइजेशन का हिस्सा है और ये शाओमी के स्मार्टफोन्स में ही दिया जाता है.

  • 6/7

फिलहाल रिपोर्ट में ये साफ नहीं किया गया है कि इन डिवाइसेज को Redmi सब-ब्रांड या Xiaomi ब्रांड के तहत उतारा जाएगा. लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इन अपकमिंग डिवाइसेज को शाओमी ब्रांड के तहत उतारा जा सकता है.

Advertisement
  • 7/7

पिछले महीने शाओमी इंडिया के चीफ मनु कुमार जैन ये पुष्टि की थी कि शाओमी 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है. जैन ने कहा था कि 2019 की शुरुआत में हमने 48MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था अब उसे सारे फ्लैगशिप में यूज किया जा रहा है. अब हम 64MP कैमरे वाला फोन लाकर मार्केट को डिसरप्ट कर देगें और उसके बाद 100MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लाया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement