Advertisement

टेक्नोलॉजी

Vodafone Rs.20 प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ये फायदा

aajtak.in
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • 1/7

Vodafone ने चुनिंदा सर्किलों में अपने 20 रुपये वाले टॉक टाइम प्लान को प्रीपेड यूजर्स के लिए फिर से उतारा है. इस प्लान में ना केवल ग्राहकों को फुल टॉक टाइम मिलेगा बल्कि 28 दिनों तक अकाउंट की वैलिडिटी भी बढ़ जाएगी.

  • 2/7

वोडाफोन द्वारा मिनिमम रिचार्ज स्कीम को पेश किए जाने के बाद से ही प्रीपेड यूजर्स को अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए हर महीने कम से कम 24 रुपये या 35 रुपये का रिचार्ज कराना अनिवार्य हो गया था.

  • 3/7

हालांकि अब यूजर्स 20 रुपये वाले टॉक टाइम प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 20 रुपये फुल टॉक टाइम के साथ ही 28 दिनों के लिए एक्सटेंडेड सर्विस वैलिडिटी भी मिलेगी.

Advertisement
  • 4/7

इसे कंपनी की ओर से अच्छा कदम माना जा सकता है, क्योंकि मिनिमम रिचार्ज स्कीम के लागू होने के बाद से वोडाफोन के ग्राहक जियो और BSNL जैसी कंपनियों की तरफ रुख कर रहे थे.

  • 5/7

पिछले साल वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों ने 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये वाले कई प्लान्स को बंद कर दिया था. हालांकि बाद में वोडाफोन ने 50 रुपये और 100 रुपये वाले पॉपुलर प्लान को पेश कर दिया था, जबकि एयरटेल ने केवल 100 रुपये और 500 रुपये वाले टॉक टाइम को ही पेश किया था.

  • 6/7

अब वोडाफोन ने 20 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है. यानी अब 20 रुपये के फुल टॉक के साथ ही ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी.

Advertisement
  • 7/7

वोडाफोन के दूसरे टॉक टाइम प्लान्स में अभी भी केवल टॉक टाइम ही दिया जा रहा है. इनमें सर्विस वैलिडिटी एक्सटेंशन नहीं मिल रहा है. फिलहाल 20 रुपये वाले प्लान को केवल चुनिंदा सर्किलों के लिए ही उतारा गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement