Advertisement

स्पोर्ट्स न्यूज़

प्रेमानंद महाराज की शरण में आकर WWE स्टार बना श‍िष्य, भक्त‍ि के लिए छोड़ दी दुन‍ियादारी... जानें वीर महान की कहानी

Krishan Kumar
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST
  • 1/16

प्रेमानंद महाराज के साथ WWE स्टार रह चुके रिंकू सिंह राजपूत (वीर महान) ने एक सेल्फी शेयर की, जो अब वायरल है और इसे उनके फैन्स और प्रेमानंद महाराज के भक्त खूब पसंद कर रहे हैं. 

(Photo: instagram/@realrinkurajput)

 

  • 2/16

रिंकू सिंह राजपूत अब एक लंबे अर्से से प्रेमानंद महाराज जी के साथ ही नजर आते हैं, उनके सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं. वहीं वो खुद भी कभी कभार अपने वीडियो शेयर करते हैं. 

(Photo: instagram/@realrinkurajput)

 

  • 3/16

रिंकू सिंह राजपूत की बात की जाए तो वो तब चर्चा में आए जब उन्होंने 12 सितंबर 2023 को एक वीडियो शेयर किया था और कहा था कि अगर आप आज्ञा दें तो वह यहीं (वृंदावन) आ जाते हैं. 

(Photo: instagram/@realrinkurajput)

Advertisement
  • 4/16

इसके बाद रिंकू सिंह राजपूत एक बार फ‍िर फ‍िर प्रेमानंद महाराज से मिलने गए, और 9 दिसंबर 2024 को एक वीडियो शेयर किया और भगवत भक्त‍ि में आने की बात कही थी. तब उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था- नाथ अब कहीं भी भटकना गवारा नहीं,बस आपकी शरण में ही हम भारतवसियों का सहारा सही...  

(Photo: instagram/@realrinkurajput)

  • 5/16

रिंकू सिंह राजपूत अब ज्यादातर समय वृंदावन में ही नजर आते और भगवान की भक्त‍ि में लीन हैं.  वह साल 2012 में वह पूरी तरह शाकाहारी बन गए थे.  

(Photo: instagram/@realrinkurajput)

  • 6/16

रिंकू सिंह राजपूत (वीर महान) का जन्म 8 अगस्त 1988 को उत्तर प्रदेश के गोपीगंज में हुआ, वो WWE रेसलर और बेसबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं. गरीबी में पले-बढ़े रिंकू ने भाला फेंक और क्रिकेट से शुरुआत की. 

(Photo: instagram/@realrinkurajput)

Advertisement
  • 7/16

ट्रक ड्राइवर के बेटे रिंकू सिंह भदोही के गोपीगंज में गरीबी में पले-बढ़े थे. वो अपने नौ भाई-बहनों में से एक थे जो सभी परिवार के एक कमरे के घर में रहते थे. 

(Photo: instagram/@realrinkurajput)

 

  • 8/16

2008 में उन्होंने रियलिटी शो The Million Dollar Arm जीतकर अमेरिका में बेसबॉल करियर शुरू किया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने. उनकी कहानी पर हॉलीवुड फिल्म Million Dollar Arm बनी.

  (Photo: instagram/@realrinkurajput)

 

  • 9/16

बेसबॉल से रिटायरमेंट के बाद 2018 में रिंकू WWE से जुड़े. उन्होंने वीर महान नाम से रेसलिंग की और जिंदर महल के साथ टैग टीम Indus Sher का हिस्सा रहे. अप्रैल 2024 में उन्हें WWE से रिलीज कर दिया गया था.

 (Photo: instagram/@realrinkurajput)

 

Advertisement
  • 10/16

वह पेशेवर बेसबॉल खेलने वाले पहले भारतीय थे और उन्होंने कई सीजन माइनर लीग में बिताए, इसके बाद वो सिंगल-ए लेवल तक पहुंचे थे. लेकिन अब वीर महान पूरी तरह से भक्त‍ि की राह पर चल चुके हैं.

  (Photo: instagram/@realrinkurajput)

 

  • 11/16

वह लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के भी एल्युमनाई रह चुके हैं. वह जूनियर नेशनल जेवलिन मेडलिस्ट थे. 
(Photo: instagram/@realrinkurajput)

  • 12/16

आगे की स्लाइड में देखें रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान के कुछ और फोटोज....
(Photo: instagram/@realrinkurajput)

  • 13/16

आगे की स्लाइड में देखें रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान के कुछ और फोटोज....
(Photo: instagram/@realrinkurajput)

  • 14/16

आगे की स्लाइड में देखें रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान के कुछ और फोटोज....
(Photo: instagram/@realrinkurajput)

  • 15/16

आगे की स्लाइड में देखें रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान के कुछ और फोटोज....
(Photo: instagram/@realrinkurajput)

  • 16/16

रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान बूकर टी के साथ...
(Photo: instagram/@realrinkurajput)

Advertisement
Advertisement