Advertisement

IPL 2022

IPL 2022: अंपायर की गलती पड़ी RCB को भारी, 'गलत' नो-बॉल की वजह से पड़े 3 छक्के

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • 1/8

क्रिकेट में अंपायर्स के फैसले पर सवाल उठते रहे हैं. मैदानी अंपायर के फैसलों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से डीआरएस प्रणाली इजात की गई थी. अब तो सीमित ओवर्स में क्रिकेट में फ्रंट फुट नो-बॉल देखने का जिम्मा थर्ड अंपायर को सौंपा गया है, ताकि टीमों को नुकसान ना उठाना पड़े.
 

  • 2/8

लेकिन जब थर्ड अंपायर से ही नो-बॉल जैसे संगीन चीजों को लेकर चूक हो जाए, तो यह थोड़ा अटपटा सा लगता है. मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबले में भी तीसरे अंपायर से नो-बॉल के फैसले को लेकर एक गलती हो गई.
 

  • 3/8

दरअसल, राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर आकाश दीप डाल रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद को तीसरे अंपायर नितिन मेनन ने नो-बॉल करार दिया. लेकिन फुटेज में साफ दिखाई दिया कि आकाशदीप के पैर का महीन सा हिस्सा लाइन के पीछे था. अंपायर की यह गलती आरसीबी को काफी भारी पड़ी. 
 

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद जोस बटलर ने पहले फ्री हिट पर छक्का जड़ दिया. ऐसे में आरसीबी के गेंदबाज आकाश दीप पर दबाव पड़ना स्वाभाविक था. फिर ओवर की तीसरी एवं आखिरी गेंद को भी बटलर ने छह रनोंं के लिए भेज दिया. आकाश दीप के उस ओवर में कुल 23 रन आए.
 

  • 5/8

मुकाबले की बात की जाए, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट पर 169 रन बनाए थे. ओपनर जोस बटलर ने 47 गेंदों पर नाबाद 70 रनोंं की पारी खेली. इस पारी के दौरान बटलर ने आईपीएल 2022 में अपने 200 रन भी पूरे कर लिए.
 

  • 6/8

बटलर के अलावा शिमरॉन हेटमेयर ने 31 गेंदों पर 42 रनोंं की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके एवं दो छक्के शामिल रहे. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा और डेविड विली ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया.
 

Advertisement
  • 7/8

जवाब में आरसीबी ने 19.1 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. शाहबाज अहमद ने 45 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 44 रन बनाए. फाफ डु प्लेसिस ने 29 और अनुज रावत ने 26 रनोंं का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/twitter)

Advertisement
Advertisement