Advertisement

IPL 2022

Faf du plessis wife Imari Visser: डु प्लेसिस की वाइफ बनीं 'देसी गर्ल', साड़ी में ढाया कहर, देखें PHOTOS

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/10

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2022 सीजन के बीच अपने स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल को शादी की पार्टी दी है. इस पार्टी में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी भी अपने परिवार के साथ पहुंचे. सभी ने इस पार्टी में जमकर मस्ती करते डांस भी किया. 

  • 2/10

पार्टी में कप्तान डु प्लेसिस और उनकी पत्नी इमारी विसेर ने एंट्री ली, तो लोग उन्हें देखते ही रह गए. डु प्लेसिस अपने परिवार के साथ एकदम भारतीय संस्कृति के अनुसार पहनावा पहनकर पहुंचे थे. डु प्लेसिस और उनकी पत्नी ने तस्वीरें भी शेयर की हैं.

  • 3/10

डु प्लेसिस की वाइफ इमारी विसेर साड़ी पहनकर 'देसी गर्ल' लुक में नजर आईं. उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी में महफिल लूट ली. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो भी शेयर किए, जिसमें बताया कि किस तरह उन्होंने भारतीय साड़ी को पहना और तैयार हुईं.

Advertisement
  • 4/10

साउथ अफ्रीका के स्टार प्लेयर डु प्लेसिस के साथ उनकी पत्नी इमारी विसेर, दोनों बेटियां एमिली और जोई भी नजर आईं. इमारी साड़ी में नजर आईं, तो डु प्लेसिस भी पीछे नहीं रहे. वो हल्का मरून कुर्ता और सफेद पजामा पहने नजर आए.

  • 5/10

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय विनी रमन के साथ पिछले ही महीने 27 मार्च को तमिल रीति से शादी की थी. 27 अप्रैल को शादी का एक महीना पूरा होने की खुशी में आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को यह पार्टी दी.

  • 6/10

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल खेलने वाले मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी को साल 2017 से ही डेट कर रहे थे. हालांकि, दोनों ने कुछ दिन पहले ही शादी की थी, लेकिन इस बार तमिल रीति से शादी की.

Advertisement
  • 7/10

विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पार्टी में पहुंचे थे. कोहली ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा में नजर आए. उन्होंने इसमें साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा' का गाना 'ऊ अंटावा' और RRR फिल्म के 'नाचो-नाचो' गाने पर जमकर डांस किया.

  • 8/10

फाफ डु प्लेसिस ने 2013 में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर इमारी विसेर से शादी की थी. शादी समारोह का आयोजन केप टाउन के पास क्लेन जाल्जे वाइन एस्टेट में किया गया था. इमारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटोज भी वायरल होती रहती हैं.

  • 9/10

यह कपल साल 2017 में एमिली और 2020 में जोई नाम की बेटियों का माता-पिता बना था. फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमारी विसर पेशे से एक मार्केटिंग मैनेजर हैं, जो साउथ अफ्रीका की प्रमुख सौंदर्य कंपनी निम्यू स्किन टेक्नोलॉजी के लिए काम करती हैं.

Advertisement
  • 10/10

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement