Brazil legend Pele Cancer: कैंसर पीड़ित महान फुटबॉलर पेले के अंगों ने काम करना किया बंद,  End-of-Life केयर में शिफ्ट

ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर 82 साल के पेले को हॉस्पिटल में ही End-of-Life केयर के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. उन पर अब कीमौथैरिपी का भी असर नहीं हो रहा है. कई दिग्गजों ने कैंसर पीड़ित पेले के लिए ट्वीट कर प्रार्थनाएं भी की हैं. इन्हीं में फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे भी शामिल हैं.

Advertisement
Brazil legend Pele (Getty) Brazil legend Pele (Getty)

aajtak.in

  • ब्राजिलिया,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

Brazil legend Pele Cancer: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच फैन्स के लिए निराशा वाली खबर सामने आई है. कैंसर से जूझ रहे ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन पर अब कीमौथैरिपी का भी असर नहीं हो रहा है. साथ ही पेले के शारीरिक अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो 82 साल के पेले को हॉस्पिटल में ही End-of-Life केयर के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. इस खबर के बाद से ही फुटबॉल जगत में सनसनी फैल गई है. कई दिग्गजों ने पेले के लिए ट्वीट कर प्रार्थनाएं भी की हैं. इन्हीं में फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे भी शामिल हैं.

क्या होता है End-of-life केयर?

End-of-life केयर का मतलब होता है कि जब किसी व्यक्ति का अंतिम समय करीब हो तो उसकी स्पेशल देखभाल की जाती है. इस दौरान उस व्यक्ति की मानसिक, भावनात्मक जरूरतों, शारीरिक आराम, आध्यात्मिक जरूरतों और बाकी प्रैक्टिकल चीजों का ध्यान रखा जाता है. End-of-life केयर में शख्स को कुछ घंटों, दिनों या महीनों तक रखा जा सकता है.

बेटी ने बताया था कि कोई इमरजेंसी नहीं है

बता दें कि 30 नवंबर को ही पेले को पेले को अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस दौरान पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि कोई गंभीर और इमरजेंसी वाली बात नहीं है. इस बार पेले को रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि मामला कुछ गंभीर है.

Advertisement

दरअसल, सितंबर 2021 में पेले के कोलन से ट्यूमर निकाला गया था. इसी के बाद से वह चेकअप और इलाज के लिए नियमित रूप से अस्पताल आते-जाते रहते हैं. मगर इस बार तो उनके अंगों ने काम करना ही बंद कर दिया है. पेले पर कीमौथैरिपी का भी असर नहीं हो रहा है.

ब्राजील को तीन बार वर्ल्ड कप जिताया

पेले ने अपने खेल से फुटबॉल जगत में बड़ा नाम कमाया है. वह दुनिया के महान फुटबॉलर माने जाते हैं. उन्होंने 1958 के वर्ल्ड कप में धमाका किया था. तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. 1958 वर्ल्ड कप फाइनल में पेले ने सूडान के खिलाफ दो गोल दागे थे. ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा 5 बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाला अकेला देश है.

पेले ने अपने करियर में तीन बार (1958, 1962 और 1970) ब्राजील को वर्ल्ड कप जिताया है. साथ ही उन्होंने खुद ब्राजील के लिए 92 मैचों में 77 गोल किए. पेले ने प्रोफेशनल करियर में कुल 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement