शनि की वजह से नौकरी में आ रही है समस्या, तो करें ये उपाय

शनि के सरल उपायों से नौकरी की हर समस्या को दूर किया जा सकता है.

Advertisement
नौकरी मिलने में समस्या आने पर करें ये उपाय नौकरी मिलने में समस्या आने पर करें ये उपाय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

जीवन में हर तरह के कर्म और उसके फल से शनि का सीधा सम्बन्ध होता है. व्यक्ति किस तरह के कर्म करेगा, यह भी शनि ही निर्धारित करता है. अगर शनि अनुकूल हो तो कर्म क्षेत्र में सफलता मिलती है और किसी तरह की बाधा नहीं आती लेकिन शनि के नकारात्मक होने से रोजगार में कदम कदम पर बाधाएं आती हैं. शनि के सरल उपायों से नौकरी की हर समस्या को दूर किया जा सकता है.

Advertisement

नौकरी मिलने में समस्या आने पर करें ये उपाय

- शुक्रवार को काले चने भिगा लें.

- शनिवार को इनको केवल सरसों के तेल में पका लें.

- न तो इसमें मसाला डालें , न ही नमक.

- इसको शनिवार को किसी पशु को खिला दें.

- यह प्रयोग तीन शनिवार करें.

योग्यता के अनुसार नौकरी न मिल पाने पर

- शनिवार को शाम को एक कटोरी में सरसों का तेल ले लें.

- उसमे बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली डालकर शनि मंत्र का जाप करें.

- इसके बाद उसी तेल में पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं.

- ये प्रयोग तीन शनिवार करें.

नौकरी में उन्नति न हो पा रही हो तो

- शनिवार के दिन चीटियों को आटा डालें.

- और मछलियों को आटे की गोलियां डालें.

- इस दिन मीठी चीजें न खाएं.  

Advertisement

- ये प्रयोग लगातार शनिवार को करते जाएं.

अगर नौकरी में मनचाहा स्थान परिवर्तन चाहते हों

- हर शनिवार की शाम को घर के मुख्य द्वार के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

- दीपक जलने के बाद दीपक के पास खड़े होकर शनि चालीसा का एक बार पाठ करें.

- ये प्रयोग तीन शनिवार करें

अगर नौकरी से निकाले जा चुके हों तो करें ये उपाय

- शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं.

- इसके बाद वहीँ पर शनि मंत्र का 108 बार जाप करें.

- फिर पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें.

- ये प्रयोग 11 शनिवार करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement