Advertisement

धर्म

2 राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह, क्या आपके लिए लकी हैं अगले 7 दिन?

aajtak.in
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • 1/13

नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार ये सप्ताह कन्या और मीन राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. जबकि कुछ राशियों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किन राशि वालों का समय बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने परेशानियां आ सकती हैं?

  • 2/13

मेष- संबंध और स्वास्थ्य बढ़ाता आया सप्ताह महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सहायक है. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. पूर्वार्ध में जरूरी कार्यों को गति दें. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. उत्तरार्ध में पारिवारिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें. जिद और जल्दबाजी न दिखाएं.

  • 3/13

वृष- उत्तरोत्तर शुभता सूचक सप्ताह है. प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. कला कौशल और सृजन को बल मिलेगा. साख-सम्मान में वृद्धि होगी. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. उत्सव आयोजन से जुड़ेंगे. सूचना संपर्क बेहतर रहेगा. परिजनों में प्रेम और विश्वास बढ्र्ऱेगा. पूर्वार्ध में शुभ प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है. उत्तरार्ध में विस्तार पर जोर रखें.

Advertisement
  • 4/13

मिथुन- रिश्ते संवारता आया सप्ताह उत्तरोत्तर अनुकूलता बढ़ाने वाला है. नवीन प्रयासों में तेजी आएगी. लोगों का विश्वास जीतने में सफल होंगे. साख सम्मान बढ़त पर रहेगा. उपलब्धियां अर्जित करेंगे. मांगलिक कार्यों से जुड़ेंगे. भौतिक संसाधनों पर जोर रह सकता है. शुरूआत धीमी रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

  • 5/13

कर्क- लाभ और व्यापार विस्तार संग आया सप्ताह सम्हलकर आगे बढ़ने का संकेतक है. महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीरता दिखाएं. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें. रिश्ते बेहतर होंगे. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. पूर्वार्ध में सतर्कता रखें. मेहनत बढ़ाएं. उत्तरार्ध उपलब्धियों को बढ़ाने वाला है. प्रभावशीलता बढ़ेगी. स्वार्थ संकीर्णता से बचें.

  • 6/13

सिंह- प्रबंधन और प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह करियर कारोबार को गति देने वाला है. लाभ संग विस्तार पर फोकस रहेगा. फाइनेंस संबंधी कार्य पूरे कर सकेंगे. पठन पाठन परीक्षा में अच्छा करेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य में शुभता रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की कोशिश करें. उत्तरार्ध में बजट से चलें.

Advertisement
  • 7/13

कन्या- धर्म कर्म विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह निसंकोच आगे बढ़ने में सहायक है. सही राह पर तेजी से आगे बढ़ते रहें. सभी कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट होगी. साक्षात्कार में सफलता मिलेगा. करियर कारोबार में उम्मीद से अच्छा करेंगे. बड़े प्रयासों को गति दें. यात्रा संभव है. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

  • 8/13

तुला- स्वास्थ्य संवार संग आया सप्ताह उल्लेखनीय फल देने वाला है. चहुंओर सफलता के संकेत हैं. कार्यगति बेहतर बनाए रखें. भाग्य पक्ष की प्रबलता से उन्नति के अवसर बनेंगे. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. सकारात्मकता में वृद्धि होगी. जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. तेजी बनाए रखें. अनजान लोगों से सावधानी से मिलें.

  • 9/13

वृश्चिक- सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ाता सप्ताह मिश्रित फलकारक है. रुटीन बेहतर बनाए रखें. सेहत संबंधी मामलों को नजरअंदाज न करें. अति सक्रियता और जल्दबाजी से बचें. पूर्वार्ध में अप्रत्याशितता बढ़ी हुई रह सकती है. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक उर्जा और विश्वास से भरा होगा. यात्रा पर जा सकते हैं. पुण्यार्जन के अवसर बनेंगे.

Advertisement
  • 10/13

धनु- परिश्रम परीक्षा प्रयासों को बल देता आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. नवाचार से बचें. अपरिचित लोगों और कार्यों से दूरी रखें. पूर्वार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा. साथी भरोसेमंद रहेंगे. साझा कार्य फलेंगे. दाम्पत्य सुखद रहेगा. उत्तरार्ध में सहजता सावधानी से आगे बढ़ें. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है.

  • 11/13

मकर- मनोत्साह और उम्मीदों संग आया सप्ताह कर्मप्रधान बनाए रखने वाला है. प्रयास के अनुरूप सफलता पाएंगे. अवसरों को भुनाने पर जोर रखें. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. सफेदपोश ठगों और लेन-देन में सतकर्ता रखें. लोन संबंधी प्रयास सफल हो सकते हैं. पूर्वार्ध की अपेक्षा उत्तरार्ध अधिक सकारात्मक रहेगा.

  • 12/13

कुंभ- परिजनों से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह नवाचार पर जोर देने वाला है. उत्साह आनंद से रहेंगे. मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान से शुभ सूचना संभव. प्रियजन से भेंट के अवसर बनेंगे. पूर्वार्ध उम्मीद से अच्छा रहेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफल होंगे. उत्तरार्ध में सावधानी रखें. ओछे और संकुचित लोगों से दूरी रखें.

  • 13/13

मीन- सूचनाओं का आदान प्रदान बेहतर बनाता सप्ताह परिवार से करीबी प्रेम और विश्वास बढ़ाने वाला है. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. भवन वाहन की अभिलाषा पूर्ण होगी. बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. उत्तरार्ध में नए प्रयासों को गति दें. लाभ के अवसर बनेंगे. प्रिय से भेंट होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement