Advertisement

धर्म

किन राशियों के लिए शुभ रहेगा फाल्गुन मास का पहला दिन?

aajtak.in
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • 1/12

मेष- सेहत परेशान करेगी, वाद-विवाद हो सकता है, धन के मामले में कठिनाई आएगी.

  • 2/12

वृषभ- संपत्ति क्रय करेंगे, मित्रों, रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा, धन का लाभ होगा.

  • 3/12

मिथुन- दौड़-भाग रहेगी, नौकरी में सुधार के योग हैं, धन प्राप्ति का मजबूत योग है.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, वाणी, स्वभाग पर नियंत्रण रखें.

  • 5/12

सिंह- सेहत पर ध्यान दें, जल्दबाजी में काम न करें, करियर में लापरवाही ना करें.

  • 6/12

कन्‍या- सेहत बेहतर हो जाएगी, आकस्मिक रूप से धन लाभ होगा, रिश्तों में सावधानी रखें.

Advertisement
  • 7/12

तुला- नया वाहन खरीद सकते हैं, कारोबार में फायदा होगा, परिवार में मंगल कार्य होगा.

  • 8/12

वृश्चिक- करियर में सुधार होगा, धन की स्थिति अच्छी रहेगी, प्रेम संबंधों का ध्यान रखें.

  • 9/12

धनु- व्यस्तता रहेगी, संतान के कारण मन परेशान होगा, परिवार का सहयोग बना रहेगा.

Advertisement
  • 10/12

मकर- धन प्राप्ति में कठिनाई आएगी, जीवनसाथी से मतभेद होगा, सामान खराब हो सकता है.

  • 11/12

कुंभ- करियर में सफलता मिलेगी, धन का बड़ा लाभ होगा, विदेश यात्रा का योग बन रहा है.

  • 12/12

मीन- कोई नई संपत्ति क्रय करेंगे, सेहत अच्छी रहेगी, नौकरी का नया अवसर आएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement