Advertisement

धर्म

जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा रविवार

aajtak.in
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • 1/12

मेष- संपत्ति का लाभ होगा, शुभ समाचार मिलेगा, करियर में सफलता मिलेगी.

  • 2/12

वृषभ- छोटी यात्रा के योग हैं, धन का लाभ होगा, संतान की उन्नति होगी.

  • 3/12

मिथुन- धन हानि के योग हैं, परिवार में विवाद हो सकता है, गुड़ खाकर घर से निकलें.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- मुकदमों में विजय मिलेगी, पारिवारिक सहयोग मिलेगा, कहीं घूमने जाएंगे.

  • 5/12

सिंह- आलस्य रहेगा, करीयर में तनाव हो सकता है, भगवान को पीले और लाल फूल अर्पित करें.

  • 6/12

कन्‍या- संतान की समस्या दूर होगी, धन-सम्मान की प्राप्ति होगी, उपहार का लाभ मिलेगा.

Advertisement
  • 7/12

तुला- धन हानि से बचें, रिश्तों में तनाव हो सकता है, गुड़ का दानन करें.

  • 8/12

वृश्चिक- नया वाहन खरीद सकते हैं, रुके काम पूरे होंगे, सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है.

  • 9/12

धनु- सेहत में सुधार होगा, मन की चिंताएं दूर होंगी, काम में व्यस्त रहेंगे.

Advertisement
  • 10/12

मकर- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कारोबार में विस्तार का योग है, व्यस्त रहेंगे.

  • 11/12

कुंभ- चिंता ना करें, महत्वपूर्ण काम निपटा लें, सूर्य को जल अर्पित करें.

  • 12/12

मीन- सेहत ठीक होती जाएगी, संतान पक्ष की चिंता दूर होगी, क्रोध से बचें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement