Janmashtami 2022: जन्माष्टमी की रात घर में जरूर रखें ये एक चीज, जेब कभी नहीं रहेगी खाली

Janmashtami 2022 date: कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी में मनाई जाती है. कृष्ण जी की के जीवन से जुड़ी रोचक कहानियां तो हमने बहुत सुनी हैं लेकिन क्या आपने कभी उनके प्रिय चीजों के बारे में जानने की कोशिश करी है. उनमें एक है मोर पंख तो आइए जानते हैं इस मोरपंख के चमत्कारी फायदे.

Advertisement
जन्माष्टमी पर मोर पंख के ये खास उपाय जीवन में लाएंगे सुख और समृद्धि जन्माष्टमी पर मोर पंख के ये खास उपाय जीवन में लाएंगे सुख और समृद्धि

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

Janmashtami 2022: मथुरा-वृंदावन ही नहीं, पूरे भारत में जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. जन्माष्टमी का पावन पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. पुराणों, शास्त्रों, महाभारत ग्रंथ के अनुसार श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के अवतार थे. भगवान कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है. साथ ही उन्हें बांसुरी भी बहुत प्रिय है. शास्त्रों के अनुसार, श्रीकृष्ण को मोर पंख भी बहुत प्रिय है तो आइए जानते हैं कि मोर पंख इतना खास क्यों है.  

Advertisement

भगवान कृष्ण ने जब गोकुल छोड़ा था तब बांसुरी छोड़ दी थी, लेकिन मोर मुकुट कभी नहीं छोड़ा था. मोर का पंख राहु का प्रतीक माना जाता है और राहु हर चीज को अपने अंदर सोख लेता है. मोर पंख अगर किसी के साथ रहे या मोर के पंख को ठीक तरीके से चढ़ाया जाए तो जीवन की बहुत सारी नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिल सकता है. जन्माष्टमी के दिन यानी बाल गोपाल के जन्म के समय भगवान कृष्ण के श्रीनाथ स्वरूप की एक तस्वीर लेकर उस पर मोर का पंख लगाना है. फिर उसे दक्षिण दिशा में स्थापित करना है. जितनी भी आर्थिक समस्याएं घर में आ रही हैं, सभी समाप्त हो जाएंगी. 

जन्माष्टमी के ही दिन जन्म काल के समय घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में राधा और कृष्ण की तस्वीर पर मोर पंख लगाने से परिवार में जितने भी लोग हैं, उनकी पैसों की दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी. अगला उपाय है कि जन्माष्टमी पर जब हम कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे, उसी ही दिन अगर आप मोर पंख कृष्ण मंदिर में चढ़ाकर उस मोर पंख को अपने बेडरूम स्थापित करें तो उससे सारे दाम्पत्य कलेश समाप्त हो जाएंगे. एक उपाय यह है कि आप अपनी दुकान में श्रीनाथ जी की तस्वीर के ऊपर  मोर लगाते हैं और उस तस्वीर को आप दुकान की दक्षिणपूर्व दिशा में स्थापित करते हैं तो उससे सारे आर्थिक घाटे समाप्त हो जाएंगे.  

Advertisement

कभी कभी ऐसा होता है कि आपको बुरे सपने आते हैं या आप बहुत ज्यादा तनावपूर्ण रहते हैं या किसी टेंशन की वजह से आपकी नींद पूरी नहीं हो रही है तो आपको तीन मोर पंख लाल धागे में बांध कर अपने गद्दे के नीचे रखने हैं. ऐसा करने से आपका मानसिक तनाव दूर हो जाएगा. बात करते हैं अगले उपाय की. अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मकता ज्यादा है या आपके परिवार को नजर बहुत जल्दी लगती है तो आपको अपने मुख्य द्वार के ऊपर क्रिस-क्रॉस दिशा में दो मोर पंख लगाने हैं. ध्यान रहे कि मोर पंख के सिक्के ऊपर की ओर होने चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement