शुरू हो गया है नच बलिए का सीजन 8. सभी अपने अपने बलियों के साथ कर रहे हैं रोमांटिक डांस तो कोई कर रहा है अंग्रेजी डांस. ससुराल सिमर की सिमर कर रही हैं अपने बलिए शोएब के साथ सौ आसमान गाने पर डांस तो वहीं दूसरी ओर आशका गरोडिया और उनके बलिए बैड लगा रहे हैं ठुमके. नच बलिए में इस बार होने वाला है ठहाको और नच का मिलन .