एक तरफ DRDO ने अग्नि मिसाइल का तो वहीं बीजेपी ने CAA का सफल परीक्षण किया. DRDO के परीक्षण से देश की ताकत बढ़ी. दूसरी तरफ चुनाव से पहले देश में CAA को लागू करके बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. कई शहरों में रहने वाले वो लोग खुश हैं, जिन्हें CAA से नागरिकता मिलेगी. इस बीच कई विपक्षी पार्टियां CAA के अस्त्र में चुनावी वोट वाला बीजेपी का नागरिक शास्त्र देखने लगीं हैं. देखें 10तक.