सर्दी में कोहरे की वजह से विमानों की लेटलतीफी पर इंडिगो विमान के यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री ने पायलट को पीट दिया. कल मुंबई में इंडिगो विमान के यात्री रनवे के पास बैठ गए. इन यात्रियों को गोवा से दिल्ली जाना था लेकिन किसी अपरिहार्य कारण से फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट 12 घंटे लेट थी उसमें भी जब मुंबई डायवर्ट किया गया तो एयरलाइन कंपनी ने उन्हें सुविधाएं नहीं दी.
The Ministry of Civil Aviation has issued show cause notices to both Indigo and Mumbai airport after a video of passengers sitting on the tarmac and eating food went viral on social media. Both parties have been asked to provide an explanation on the matter by today.