उत्तराखंड के विकासनगर में दरका पहाड़, कैमरे में कैद हादसा. कालसी-चकराता रोड पर हादसा, मलबा गिरने से 3 घंटे तक बंद रहा रास्ता. बारिश के चलते सोलन में दरका पहाड़, कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 कई घंटे तक रहा बंद. सड़क पर आया पहाड़ का मलबा, जेसीबी की मदद से सड़क खुलवाने में जुटा प्रशासन. हाईवे के दोनों और लगी थी गाड़ियों की कतारें, लोगों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी. कांगड़ा में फ्लैश फ्लड के बाद राहत बचाव का काम जारी, लापता 6 लोगों के शव मिले. मरने वालों में पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह भी शामिल, बाकी लोगों को मान लिया गया मृत. अमृतसर के रहने वाले मनमीत सिंह पांच लोगों के साथ आए थे धर्मशाला, सोमवार से थे लापता. हिमाचल में लैंडस्लाइड की वजह से 3 नेशनल हाईवे बंद, रास्ते में फंसे लोग. हरियाणा के फतेहाबाद में जमकर बरसे बादल, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान.
A landslide, triggered by heavy rainfall in Uttarakhand. Due to the falling of huge boulders and debris on the road the Kalsi-Chakrata road was blocked for 3 hours. Kalka-Shimla National Highway-5 also remained closed for several hours. Watch video to know more.