मध्य प्रदेश में कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के गुम हो जाने का मामला सुलझ गया है. इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के बाद अर्चना रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी. लेकिन अब अर्चना को नेपाल बॉर्डर से सही सलामत बरामद किया गया है. कहां गायब थी अर्चना? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.