जाना था Goa, पति ले गया Ayodhya तो पत्नी ने मांगा तलाक, बोली- मुझसे ज्यादा माता-पिता को देता है टाइम

पत्नी ने आरोप लगाया कि पति उससे ज्यादा घरवालों को समय देता है, जिससे उसे शादी की शुरुआत से ही नज़रअंदाज़ होना महसूस हो रहा है. फ़िलहाल पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग की जा रही है जिससे रिश्ते को बचाया जा सके.

Advertisement
पत्नी अब पति से रिश्ता तोड़ने की जिद पर अड़ी है. (सांकेतिक तस्वीर) पत्नी अब पति से रिश्ता तोड़ने की जिद पर अड़ी है. (सांकेतिक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति से तलाक के लिए आवेदन दिया है. क्योंकि पत्नी को गोवा ले जाने का वादा कर पति उसे अयोध्या ले गया. इसके चलते महिला ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दिया. फिलहाल पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की जा रही है. 

मामला भोपाल के पिपलानी इलाके का है. रिलेशनशिप काउंसलर शैल अवस्थी के मुताबिक, दोनों की शादी पिछले साल अगस्त में हुई थी. पति आईटी इंजीनियर है और सैलरी भी काफी अच्छी है. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच हनीमून पर जाने की बात हो रही थी तो पत्नी ने किसी विदेशी पर्यटन स्थल पर जाने की बात की. तब पति ने बुजुर्ग माता-पिता का हवाला देते हुए भारत में ही किसी पर्यटन स्थल पर चलने की बात कही तो दोनों के बीच गोवा चलने पर सहमति बन गई. 

Advertisement

मां को मंदिर दर्शन करवाने ले गया

पत्नी का आरोप है कि इसके बावजूद जब घूमने जाना था तो उसके एक दिन पहले ही पति ने बताया कि वो लोग धार्मिक स्थल अयोध्या और बनारस जा रहे हैं, क्योंकि मां को मंदिर दर्शन करने हैं.

पत्नी अपने परिवार के साथ ट्रिप पर तो चली गई, लेकिन वहां से वापस आने के बाद दोनों में इसी बात को लेकर खूब झगड़ा हुआ और पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दे दिया. 

शादी की शुरुआत से ही नजरअंदाज...

रिलेशनशिप काउंसलर शैल अवस्थी के मुताबिक, पत्नी ने इसे धोखा बताते हुए भरोसा तोड़ना बताया और आरोप लगाया कि पति उससे ज्यादा घरवालों को समय देता है, जिससे उसे शादी की शुरुआत से ही नजरअंदाज होना महसूस हो रहा है. फिलहाल पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग की जा रही है ताकि रिश्ते को बचाया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement