पिता बोले- 'अब दूल्हा-दुल्हन किस करें', देखकर शरमा गए पंडित जी, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों के दौरान पिता और पुजारी के कहने पर एक-दूसरे को किस करते हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं, खासतौर से पंडित जी की प्रतिक्रिया लोगों को काफी हंसा रही है.

Advertisement
indian wedding viral video indian wedding viral video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
  • शादी की रस्मों में शरमा गए पंडित जी
  • कपल ने सबके सामने किया किस

भारत में शादियों में कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं. कई बार ये इतनी लंबी और थकाऊ हो जाती हैं कि लोग ठीक से एंजॉय भी नहीं कर पाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसमें दूल्हा-दुल्हन, परिवार और पंडित जी भी पूरी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. शादी के इस वीडियो में दूल्हे के पिता पंडित जी से कुछ ऐसा कहते हैं, जिससे पंडित जी शरमा जाते हैं. 

Advertisement

दरअसल, वरमाला के बाद दूल्हे के पिता मजाकिया अंदाज में पंडित जी से कहते हैं कि आप दूल्हे से दुल्हन को किस करने को कह सकते हैं. जैसा कि ईसाई रीति-रिवाज की शादी में होता है. दूल्हे के पिता की ये बात सुनते ही पंडित जी शरमा जाते हैं और कहते हैं कि आप मेरी तरफ से बोल दीजिए. हालांकि, दूल्हे के पिता के बार-बार कहने पर पंडित जी शरमाते हुए बोल ही देते हैं कि, 'ये दोनों किस करेंगे अब'. इतना सुनते ही दूल्हा-दुल्हन समेत वहां मौजूद सारे मेहमान जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

 

दूल्हे का नाम वीरेन खुल्लर और दुल्हन का नाम विदुषी शर्मा है. पंडित जी की इस बात पर दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को किस करते हैं और ये देखते ही पंडित जी फिर से शरमा जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है देसी शादी में विदेशी परंपरा करवाते समय पंडित जी कितना झिझक रहे हैं. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे स्वीट बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सही नहीं मान रहे हैं.

Advertisement

 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement