Tips: नींबू निचोड़ने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, निकलेगा पूरा रस

Squeeze Lemon Perfectly: नींबू से सारा रस निचोड़ना निश्चित रूप से कोई आसान काम नहीं है. ऐसे में ये कमाल के टिप्स आपकी मदद करेंगे जिससे आप नींबू का पूरा रस अच्छे से निकाल पाएंगे.

Advertisement
Tips To Take Out Juice From Lemon in Hindi Tips To Take Out Juice From Lemon in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

Tips to Squeeze Lemon Perfectly: नींबू विटामिन C से भरपूर होता है जो हमारे सिस्टम को साफ करने और बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है. नींबू का सारा रस निचोड़ना आसान काम नहीं है. हम में से बहुत से लोग इसी सोच में रहते हैं कि नींबू के रस को पूरी तरह से कैसे निचोड़ें? तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि नींबू का रस पूरी तरह से निचोड़ने के दमदार टिप्स.

Advertisement

- सख्त नींबू को अगर गरम पानी में कुछ देर के लिए रख दिया जाये तो उसमें से अधिक रस निकाला जा सकता है.
- रस निकालने से पहले नींबू को 10-12 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लेने से ज्यादा रस निकलता है.
- ध्यान रहे कि नींबू को माइक्रोवेव में रखते समय इसे पूरा साबुत ही रखें क्योंकि माइक्रोवेव के अंदर की गर्मी नींबू की नमी सोख लेगी.

How To Squeeze Lemon

- नींबू से रस निकालने से पहले इसे लकड़ी या पत्थर के बेस पर अच्छी तरह रोल कर लेने से ज्यादा रस निकाला जा सकता है.
- नींबू को आधा काट लें, अब इसमें कांटे वाला चम्मच डालें और नींबू को निचोड़ लें. एक बार जब रस बहने लगे, तो कांटे को हर सेकंड घुमाएं.

ये भी पढ़ें-

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement