टीचर: बताओ बच्चों, अगर धरती से 100 किलो सोना निकालो तो क्या बचेगा?
स्टूडेंट: सर… गड्ढा बचेगा!
मम्मी: बेटा, सुबह-सुबह मोबाइल मत चलाया करो, आंखें ख़राब हो जाएंगी!
बेटा: तो फिर आप सुबह-सुबह दूसरों के स्टेटस क्यों देखती हो?
मम्मी: ताकि पता चले किसकी आंखें पहले ख़राब होंगी!
बाप ने बेटे की तलाशी ली और कोट से सिगरेट और लड़कियों के नंबर निकले.
बाप- बहुत मारा और पूछा कब से चल रहा है यह सब?
बेटा- पापा यह कोट तो आपका है.
प्रेमी- कल मिलने क्यों नहीं आई?
प्रेमिका- क्योंकि कल हमारे घर ब्यूटीफुल ट्रैजिडी थी.
प्रेमी- ब्यूटीफुल ट्रैजिडी का मतलब?
प्रेमिका- सुंदरकांड
प्रेमी ने पकड़ लिया सिर!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पत्नी- बहुत मोटे हो गए हो तुम.
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं .
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं!
टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं हैं.)
aajtak.in