Viral Jokes: सोनू ने पूछा- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? जवाब सुनकर हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल

Funny Jokes in Hindi: हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

Advertisement
jokes jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

> चिंटू जंगल से जा रहा था...अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया.
भालू - अभी मुझे भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.

Advertisement

> पिता- पेपर कैसा गया?
बेटा- पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

> भगवान- स्वर्ग में स्वागत है
आशा है आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा !!!!
आदमी- वो तो सब ठीक है
जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है

> लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं..
लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?

> सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
मोनू - घरवाली
सोनू- मतलब? 
मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है)  

ये भी पढ़ें- 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement