Viral Jokes: जब गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा- लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने से पहले मुझे क्यों नहीं बताया?

Chutkule in Hindi: हंसने-मुस्कराने की वजह से आसपास सकारात्मक माहौल बने रहने के साथ व्यक्ति तनावमुक्त भी रहता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Viral Jokes In Hindi Viral Jokes In Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

VIral Jokes in Hindi: जीवन में हंसने मुस्कराने से स्वास्थ्य तो सही रहता ही है. साथ ही आप सबके प्रिय भी बने रहते हैं. जिसकी वजह से आसपास सकारात्मक माहौल बनता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

1) प्रेमिका - हम कहां जा रहे हैं? 
प्रेमी - बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर...
प्रेमिका - तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी - डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए.
 

Advertisement

2) पति - लेटे-लेटे शरीर अकड़ गया है मेरा...
पत्नी - चौराहे तक बिना मास्क के टहल आओ

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) पिताजी - बेटा एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता और सब्जी, फल, दूध सब लेकर आता था.
बेटा - अब जमाना बदल गया है... हर दुकान में सी.सी.टी.वी कैमरे लगे हैं.

4) गप्पू - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
टप्पू - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे. 
गप्पू - कोई बड़ी चीज बता...
टप्पू- एमआरएफ का टायर दे दे.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement