पंजाब में रावी, सतलुज और व्यास नदियों में उफान के कारण आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि 'फसलें पूरी तरह से चौपट हैंऔर धान की फसल की जड़ें सड़ गई हैं.' केंद्र सरकार की दो टीमें नुकसान के आकलन के लिए पंजाब में मौजूद हैं.