यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार वह चीन भी गई थी और कुछ अफसरों के संपर्क में थी. एक अधिकारी ने बताया कि, "एजेंसी से इनपुट मिला था...ज्योति मल्होत्रा...को हमने अरेस्ट किया...शी वास् इन टॅच विथ पीआइ ओह एस एंड शी हाड ऑल्सो विजिटेड पाकिस्तान मल्टीप्ल टाइम्स और शी है ऑल्सो विजिटेड चीन वॅन्स." इस जांच में कुछ और लोगों के शामिल होने की भी बात सामने आई है. देखें...