राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, सोनम ने इस हत्याकांड के साथ-साथ एक और खौफनाक साजिश रची थी. जिसमें वो किसी दूसरी लड़की को मारकर खुद को मुर्दा साबित करना चाहती थी. ताकि उसकी करतूतों का राज कभी उजागर ही न हो. मगर ऐसा हो ना सका. सोनम की पूरी साजिश जानने के लिए देखिए 'अपराध का जहां' Parvez Sagar के साथ.