इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर की साजिश से पर्दा उठ चुका है. तमाम सबूत और आरोपी अब मेघालय पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. मास्टरमाइंड सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अब चंद सवाल बचे हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है. कहां उलझी है ये पहेली देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.