झारखंड में कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी रेड में दो सौ करोड़ रुपए की रकम बरामद हुई है. बरामद नकदी झोलों में भरकर अलमारियों में रखी गई थी. इस पर PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई पाई लौटानी पड़ेगी, ये मोदी की गारंटी है.
PM Modi has slammed the Congress party following the seizure of over Rs 100 crore in cash during tax raids on Congress leader Dheeraj Sahu's premises in Odisha and Jharkhand.