पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन की सीक्रेट प्लानिंग का कोड डिकोड हुआ है. आतंक की उस साजिश के खिलाफ जिस की स्क्रिप्ट पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लिखी है. प्लान है गणतंत्र दिवस के मौके पर सीरियल धमाकों को अंजाम देना. जैश और ISI की साजिश वाली स्क्रिप्ट का कोड नेम है-26-26 .