ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा... भारत ने नष्ट किए थे PAK के 6 फाइटर जेट, 2 AWACS और 1 C-130 को भी मार गिराया

पाकिस्तान और भारत के बीच चले चार दिनों के संघर्ष में भारतीय वायु सेना (IAF) ने पाकिस्तान वायु सेना (PAF) को भारी क्षति पहुंचाई. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, IAF ने 6 लड़ाकू विमान, 2 AWACS, 1 C-130 परिवहन विमान, 30 से अधिक मिसाइलें, UAVs और UCAVs नष्ट किए.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर में IAF ने पाक को दी करारी चोट ऑपरेशन सिंदूर में IAF ने पाक को दी करारी चोट

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:37 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई सैन्य और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. 

अब इंडिया टुडे को सूत्रों से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान को चार दिन के संघर्ष के दौरान कितना नुकसान हुआ है. 

ऑपरेशन में शामिल सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा 6-7 मई की रात्रि से 10 मई तक पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ. 

Advertisement

इस हमले में 6 PAF लड़ाकू विमान, 2 AWACS, 1 C-130 ट्रांसपोर्ट विमान, 30 मिसाइलें, UAVs और UCAVs को नष्ट कर दिए गए थे. IAF के एयर डिफेंस और क्रूज मिसाइल हमलों से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा. 

लॉन्ग रेंज 'सुदर्शन' स्ट्राइक से एयरबोर्न सिस्टम तबाह

सूत्रों के अनुसार, सुदर्शन एयर लॉन्च क्रूज मिसाइल और सतह से हवा में दागी गई मिसाइलों की मदद से यह सभी लक्ष्य हिट किए गए थे. सुदर्शन मिसाइल के जरिए 300 किलोमीटर दूर से लंबी दूरी से सटीक हमला किया गया.

भोलारी एयरबेस पर बड़ा हमला

पाकिस्‍तान के भोलारी एयरबेस पर किए गए स्ट्राइक में एक स्वीडिश AEW&CS एयरक्राफ्ट (एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) भी नष्ट किया गया. सूत्रों के अनुसार, एयरबेस पर कई फाइटर जेट्स मौजूद थे. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से मलबा बाहर निकाला गया. इसलिए अभी जमीन पर हुए जेट्स की क्षति को आधिकारिक तौर पर शामिल नहीं किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वे चारों देश खुश...', शहबाज शरीफ का बड़बोलापन, विदेश में भी बजाए भारत के खिलाफ फर्जी जीत के ढोल

ड्रोन और मिसाइल इंटरसेप्शन

10 से अधिक यूसीएवी (UCAVs) को भारतीय रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में ही इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया गया. 

PAF का C-130 भी बना निशाना

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने केवल एयर लॉन्च क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. सतह से सतह ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल नहीं किया गया. पाकिस्तान के C-130 विमान को भी IAF के ड्रोन हमले में तबाह किया गया. 

Rafale और Su-30 की बड़ी कार्रवाई

राफेल और Su-30 की स्ट्राइक में 'विंग लूंग' श्रृंखला के कई मध्यम ऊंचाई वाले लंबे समय तक चलने वाले चीनी ड्रोन को नष्ट किया गया. 

डेटा एनालिसिस जारी

IAF अभी भी पूरे संघर्ष के दौरान जुटाए गए डेटा का तकनीकी विश्लेषण कर रही है. 

बता दें कि भारत से हर मोर्चे पर मार खाने के बाद पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर का आग्रह किया था. जिसके बाद भारत सीजफायर के लिए मान गया. हालांकि, भारत ने पाक को सख्त चेतावनी दी है कि अगर किसी भी तरह की नापाक हरकत वो आगे करता है तो और कई कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement